Doonhorizon

श्रीनगर: सुरक्षाबलों ने जब्त किया 35 किलोग्राम IED

इतनी बड़ी मात्रा में विस्फाेटक मिलने पर सुरक्षाबलों (security forces) में हड़कंप मच गया है। घटनास्थल के आसपास क्षेत्र पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया है। 
श्रीनगर: सुरक्षाबलों ने जब्त किया 35 किलोग्राम IED

श्रीनगर। श्रीनगर खानोमोह इलाके (Srinagar Khanomoh locality) से सुरक्षा बलों ने करीब 35 किलोग्राम आईईडी जब्त किया है। इतनी बड़ी मात्रा में विस्फाेटक मिलने पर सुरक्षाबलों (security forces) में हड़कंप मच गया है।

घटनास्थल के आसपास क्षेत्र पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया है। आईईडी कहां से आया इसके लिए आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाली जा रही है।

श्रीनगर के खानमोह इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी के संबंध में एक विशेष इनपुट मिला था। इनपुट के आधार पर सेना द्वारा संयुक्त अभियान शुरू किया गया था। बाग क्षेत्र की तलाशी के दौरान 30-35 किलोग्राम वजन का एक आईईडी बरामद हुआ।

इसके बाद इलाके में हड़कंप मच गया।मौके पर आल अधिकारी पहुंचे। बम निरोधक दस्ता मौके पर बुलाया गया। आईईडी को नष्ट किया जा रहा है। पुलिस अधिकारियाें के मुताबिक किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने के लिए आईईडी लाया गया था। आतंकी संगठन जो पहले आईईडी का प्रयोग कर चुकें हैं उनका रिकॉर्ड खंगाल जा रहा है।

Share this story