पादरी ने Rahul Gandhi से कहा कि ‘Jesus ही असली भगवान, तो BJP भड़क गई, वीडियो जारी कर किया प्रहार

राहुल गांधी की पादरी जॉर्ज पोनैया से मुलाकात को लेकर विवाद खड़ा हो गया है. फिलहाल एक वीडियो सामने आया है जिसमें राहुल गांधी जॉर्ज पोनैया के साथ नजर आ रहे हैं। इस वीडियो में जॉर्ज पोनैया को यह कहते हुए सुना जा सकता है कि यीशु ही एकमात्र ईश्वर है, और कोई शक्ति नहीं है।
आपको बता दें कि पिछले दिनों जॉर्ज पोनैया पर हिंदू धर्म और देवी-देवताओं का अपमान करने का आरोप लग चुका है। उसे पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है। जॉर्ज पोनैया पर भारत माता का अपमान करने का भी आरोप है।
भारतीय जनता पार्टी के कई नेताओं ने सोशल मीडिया पर जॉर्ज पोनैया के साथ राहुल गांधी का एक वीडियो शेयर किया है। वहीं बीजेपी नेता शहजाद पूनावाला ने भी राहुल गांधी पर तंज कसते हुए ट्वीट किया कि राहुल गांधी से मिले जॉर्ज पोनैया ने उनसे कहा, ‘जीसस ही भगवान हैं, कोई दूसरी ताकत नहीं है. इस व्यक्ति को पहले भी हिंदू धर्म का अपमान करने के आरोप में गिरफ्तार किया जा चुका है। उसने कहा, मैं इसलिए जूते पहनता हूं ताकि भारत माता की अशुद्धियां मुझे दूषित न करें।
कांग्रेस ने किया राहुल का बचाव
इस बाबत कांग्रेस नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री जयराम रमेश ने ट्वीट किया कि बीजेपी की टोपी फैक्ट्री एक खराब ट्वीट को वायरल करने की कोशिश कर रही है. ऑडियो में जो रिकॉर्ड किया गया है, उससे इसका कोई लेना-देना नहीं है। यह भाजपा का एक ठेठ फिजूलखर्ची तरीका है। भारत जोड़ी यात्रा की सफल शुरुआत और लोगों से मिल रहे समर्थन को देखकर वह निराश हैं
गौरतलब है कि बीजेपी ने राहुल गांधी की जॉर्ज पोनैया से मुलाकात पर सवाल उठाया है. बीजेपी का कहना है कि राहुल गांधी एक ऐसे शख्स से मिल रहे हैं जिस पर हिंदू देवी-देवताओं का अपमान करने का आरोप है.