Weather Alert: बरसात से सड़कें बनी तालाब तो गांव टापू में हुए तब्दील, अब इन इलाकों में होगी आफत की बारिश

दिल्ली एनसीआर व आसपास के इलाकों में सुबह से ही धूप खिली है, कुछ हिस्सों में बादलों की आवाजाही का दौर जारी है। देश के कई राज्यों में भारी बारिश के चलते बाढ़ लोगों की आफत बनी हुई है।
जिससे गांव और कस्बे टापू और सड़कें दरिया बनकर रह गई हैं। पूर्वोत्तर राज्यों में मूसलाधार बारिश पिछले कई दिनों से दर्ज की जा रही है, जिसके चलते लोग घरों में कैद हैं।
दक्षिणी भारत सहित देशभर में बारिश के तांडव से अब तक करीब 400 लोगों से ज्यादा की जान चली गई है। अब भारतीय मौसम विभाग(आईएमडी) ने देश के तमाम इलाकों में भारी बारिश की चेतावनी जारी कर दी है।
इन हिस्सों में दी बारिश की चेतावनी :
आईएमडी ने उत्तराखंड के कई हिस्सों में येलो अलर्ट जारी कर दिया है। इसके साथ ही ओडिशा और उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों में भारी बारिश की चेतावनी जारी कर दी है। ओडिशा में अगले कुछ दिनों में भारी बारिश की उम्मीद जताई है।
ओडिशा के मयूरभंज, बालासोर, क्योंझर, कटक, जाजपुर, बालासोर और भद्रक, बौध, नयागढ़, खुर्दा, रायगडा, कोरापुट, मलकानगिरी में बारिश की चेतावनी जारी कर दी है। महानदी और सुरनाररेखा नदियों में दोहरी बाढ़ से प्रभावित होने के बाद भारी बारिश की उम्मीद जताई जा रही है।
उत्तराखंड और यूपी के इन हिस्सों में मूसलाधार बारिश की उम्मीद :
आईएमडी के मुताबिक, उत्तराखंड के लिए आगामी चार दिनों के लिए येलो अलर्ट जारी कर दिया है। पहाड़ी राज्य में संभावित भारी बारिश पर आईएमडी की सूचना के मद्देनजर प्रशासन और राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल को इससे निपटने के लिए सतर्क कर दिया गया है। राज्य में पिछले कुछ दिनों से भारी बारिश और भूस्खलन हुआ था।
वहीं, उत्तर प्रदेश के कई क्षेत्रों में आंधी और तेज हवाओं के साथ बारिश की भविष्यवाणी की है। कानपुर और लखनऊ के आसपास के जिलों में शुक्रवार को बारिश दर्ज चेतावनी जारी कर दी है। शनिवार को आसमान में बादल छाए हुए हैं और बारिश होने की संभावना बनी हुई है।