Doonhorizon

Weather Alert: नदियां उफान पर होने से बाढ़ का सितम जारी, आईएमडी ने इन राज्यों में दी मूसलाधार बारिश की चेतावनी

देशभर में मानसून का आधा समय आ चुका है, जिसकी दूसरे चरण की बारिश देखने को मिल रही है। भारत के कई राज्यों में मूसलाधार बारिश का दौर जारी है, जिससे जगह-जगह बाढ़ के हालात बने हुए हैं।
Weather Alert: नदियां उफान पर होने से बाढ़ का सितम जारी, आईएमडी ने इन राज्यों में दी मूसलाधार बारिश की चेतावनी

देशभर में मानसून का आधा समय आ चुका है, जिसकी दूसरे चरण की बारिश देखने को मिल रही है। भारत के कई राज्यों में मूसलाधार बारिश का दौर जारी है, जिससे जगह-जगह बाढ़ के हालात बने हुए हैं। पूर्वोत्तर राज्यों में तो बाढ़ के हालात से निपटने के लिए एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमों को अलर्ट पर रखा गया है।

उत्तर भारत के पश्चिमी यूपी व उत्तराखंड के तमाम हिस्सों में बादलों की आवाजाही देखने को मिल रही है। भारतीय मौसम विभाग(आईएमडी) ने देश के कई इलाकों में भारी बारिश की चेतावनी जारी कर दी है। यह चेतावनी 20 अगस्तक के लिए जारी की गई है।

इन राज्यों में होगी मूसलाधार बारिश

आईएमडी के अनुसार, गुजरात, राजस्थान, महाराष्ट्र, बिहार, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, पश्चिम बंगाल, हिमाचल प्रदेश, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में भारी बारिश होने की संभावना जताई है। लगातार हो रही है बारिश से तापमान में तीन से चार डिग्री तक की कमी दर्ज की गई है।

अब 17 अगस्त से 18 अगस्त के बीच सौराष्ट्र और कच्छ के इलाकों में बारिश का प्रकोप देखने को मिल सकता है। वहीं, गोवा और कोंकण के हिस्सों में 20 तारीख तक बारिश होने की संभावना है।

बाढ़ का खतरा बढ़ा

गंगा यमुना का जलस्तर तेजी से बढ़ने के कारण कछारी इलाकों में बाढ़ का खतरा बढ़ने की संभावना है। मंगलवार रात आठ बजे तक गंगा-यमुना का जलस्तर चार-चार सेंटीमीटर प्रति घंटा की गति से बढ़ता दर्ज किया गया। अगले तीन-चार दिन तक गंगा-यमुना का जलस्तर लगातार बढ़ने की संभावना को देखते हुए प्रशासन ने तैयारी तेज कर दी है।

यहां भी होगी भारी बारिश

आईएमडी के अनुसार, मध्यप्रदेश के गुना, राजगढ़, आगर मालवा, रतलाम, नीमच और मंदसौर जिलों में बाढ़ की चेतावनी जारी की गई है। मौसम विभाग ने लोगों से सावधानी बरतने की अपील की गई है। 13 अगस्त को बंगाल की खाड़ी में कम दवाब का क्षेत्र के कारण ओडिशा में पिछले कई दिनों से भारी बारिश दर्ज की जा रही है।

इसके चलते राज्य के 10 जिलों बाढ़ की स्थिति बनी हुई है। बाढ़ के कारण कई जिलों की नदियां उफान पर हैं। साथ ही प्रदेश के निचले स्तर में पानी घुसने से कई लोग बेघर हो गए हैं।

Share this story