Doonhorizon

Weather Alert: दिल्ली और यूपी सहित इन इलाकों में होगी बिजली की चमक के साथ झमाझम बारिश, जानिए डिटेल

उत्तर भारत सहित देशभर में इन दिनों मानसूनी बारिश का दौर देखने को मिल रहा है, जिससे कई राज्यों में बाढ़ जैसे हालात बने हुए हैं।
Weather Alert: दिल्ली और यूपी सहित इन इलाकों में होगी बिजली की चमक के साथ झमाझम बारिश, जानिए डिटेल

उत्तर भारत सहित देशभर में इन दिनों मानसूनी बारिश का दौर देखने को मिल रहा है, जिससे कई राज्यों में बाढ़ जैसे हालात बने हुए हैं। पूर्वोत्तर राज्यों में भी बादलों की गरज के साथ तेज बारिश जारी है, जिससे तापमान में काफी गिरावट देखने को मिल रही है।

दिल्ली और पश्चिमी यूपी में फिर बादलों ने डेरा डाल लिया है, जिसके चलते लोगों को चिलचिलाती धूप से राहत जरूर मिली। भारतीय मौसम विभाग(आईएमडी) ने देश के तमाम इलाकों में भारी बारिश की चेतावनी जारी कर दी है।

इन राज्यों में होगी भारी बारिश

आईएमडी के मुताबिक, देश की राजधानी दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, बिहार और झारखंड में हल्की बारिश की संभावना जताई गई है आईएमडी ने दिल्ली-एनसीआर में आज से अगले पांच दिनों तक बारिश लोगों को उमस से राहत दे सकती है।

तापमान की बात करें तो राजधानी में आज का न्यूनतम तापमान 27 डिग्री रह सकता है वहीं अधिकतम तापमान 33 डिग्री जाने की संभावना है।

यूपी और बिहार में होगी तेज बरसात

आईएमडी के अनुसार, उत्तर प्रदेश में आज हल्की बारिश देखने को मिल सकती है। वहीं राजधानी लखनऊ में आज न्यूनतम तापमान गिरावट के साथ 26 डिग्री और अधिकतम तापमान 32 डिग्री रह सकता है। लखनऊ के साथ गाजियाबाद में आज गरज के साथ हल्की बारिश की संभावना है।

इतना ही नहीं मुरादाबाद, अमरोहा, बिजनौर, मेरठ, बागपत और नोएडा सहित तमाम इलाकों में गरज के साथ बारिश की संभावना जताई गई है। दूसरी ओर बिहार में भी कुछ जिलों में बारिश की उम्मीद जताई है।

अगले 24 घंटे नहीं होंगे आसान

आईएमडी के मुताबिक, अगले 24 घंटों में मध्य प्रदेश, पूर्वी राजस्थान, तेलंगाना, गुजरात और छत्तीसगढ़ के कुछ क्षेत्रों में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश देखने को मिल सकती है। वहीं मराठवाड़ा, कोंकण, विदर्भ और गोवा के साथ अंडमान एंड निकोबार द्वीप समूह के कुछ हिस्सों में भारी बारिश ही उम्मीद है।

Share this story