Weather Alert: आसमान में चमकेगी बिजली, यूपी-बिहार सहित इन राज्यों में होगी मूसलाधार बारिश

देशभर में इन दिनों मानसून बारिश का कहर देखने को मिल रहा है, जिससे कई राज्यों में ज्यादा बारिश होने से बाढ़ के हालात बने हुए हैं। दिल्ली एनसीआर और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में बीते दिन बारिश होने से लोगों को उमसभरी गर्मी से राहत मिली। पूर्वोत्तर राज्यों में तो बारिश से बुरा हाल है, जिससे कई इलाकों में बाढ़ भी चल रही है।
बाढ़ से बदतर हालात को देखते हुए सरकार की ओर से एनडीआरएफ की टीमों को अलर्ट पर रखा गया है। दक्षिणी भारत में भी लगातार हो रही बारिश से बुरा हाल। भारतीय मौसम विभाग(आईएमडी) ने देश के तमाम इलाकों में भारी बारिश की चेतावनी जारी कर दी है।
इन राज्यों में होगी भारी बारिश
आईएमडी के मुताबिक, दिल्ली, यूपी, बिहार, राजस्थान, उत्तराखंड और मध्य प्रदेश समेत कई राज्यों के लिए एक बार फिर बारिश की चेतावनी जारी कर दी गई है। उत्तर पश्चिमी भारत के मैदानी इलाकों में सोमवार को भी बारिश की संभावना जताई है। इसी तरह से हिमाचल प्रदेश और राजस्थान में भारी बारिश होने की उम्मीद है।
पंजाब, हरियाणा सहित यहां भी होगी बारिश
आईएमडी के मुताबिक, 1 अगस्त से 3 अगस्त के दौरान उत्तराखंड में गरज- चमक के साथ भारी बारिश होने की संभावना जताई गई है। जम्मू-कश्मीर में 1 अगस्त को भारी बारिश होने की संभावना है। पंजाब, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश में आज झमाझम बारिश देखने को मिलेगी। अगले 2 दिन तक यानी 1 और 2 अगस्त को पूर्वी उत्तर प्रदेश में भारी बारिश होने की उम्मीद है।
आज यहां बिगड़ेगा मौसम का मिजाज
मौसम विभाग के अनुसार, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, पश्चिम बंगाल, जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, सिक्किम, असम, मेघालय, मध्य प्रदेश, आंतरिक कर्नाटक, मध्य महाराष्ट्र, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह के कुछ इलाकों में तेज बारिश देखने को मिल सकती है। दिल्ली, बिहार, गंगीय पश्चिम बंगाल, पूर्वोत्तर भारत, झारखंड, ओडिशा, छत्तीसगढ़, तेलंगाना, कोंकण और गोवा, तमिलनाडु, केरल और लक्षद्वीप में हल्की से मध्यम बारिश होना संभव मानी जा रही है।
यूपी के 20 से ज्यादा जिलों में बारिश का अलर्ट
आईएमडी ने यूपी के 20 से अधिक जिलों में बारिश होने की उम्मीद जताई है। अयोध्या, शामली, गाजियाबाद, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, बिजनौर सहारनपुर, कासगंज, मैनपुरी, अमेठी, जौनपुर, प्रयागराज, लखनऊ और बरेली में भी भारी बारिश की संभावना है। बीते 24 घंटों की बात करें तो कानपुर में सबसे ज्यादा बारिश रिकॉर्ड दर्ज की गई है।