Doonhorizon

Weather Alert: मानसून का तांडव जारी, आईएमडी ने अब दिल्ली-यूपी सहित इन राज्यों में दी मूसलाधार बारिश की चेतावनी

मानसूनी बारिश कहीं आफत तो कहीं राहत बनी हुई है, हालात इतने बदतर है कि कई जगह बाढ़ के हालात बने हुए हैं। बाढ़ से बचाव के लिए एनडीआरएफ व एसडीआरएफ की टीमें तैनात कर दी गई हैं।
Weather Alert: मानसून का तांडव जारी, आईएमडी ने अब दिल्ली-यूपी सहित इन राज्यों में दी मूसलाधार बारिश की चेतावनी

मानसूनी बारिश कहीं आफत तो कहीं राहत बनी हुई है, हालात इतने बदतर है कि कई जगह बाढ़ के हालात बने हुए हैं। बाढ़ से बचाव के लिए एनडीआरएफ व एसडीआरएफ की टीमें तैनात कर दी गई हैं। पश्चिमी यूपी और दिल्ली एनसीआर में आज सुबह से धूप खिली है, जिसके चलते बादलों की लुकाछिपी का खेल भी जारी है।

पूर्वोत्तर राज्यों में लगातार अभी भी बारिश से हालात भयंकर बने हुए हैं। दक्षिणी भारत के कई राज्यों में लगातार बारिश होने से तापमान में गिरावट का दौर जारी है। भारतीय मौसम विभाग(आईएमडी) ने देश के कई हिस्सों में अब बारिश की चेतावनी जारी कर दी है।

इन राज्यों में होगी भारी बारिश

आईएमडी के मुताबिक, आगामी पांच दिनों के दौरान पूर्वोत्तर भारत में और 27 और 28 अगस्त को पूर्वी उत्तर प्रदेश और बिहार में भारी बारिश होने की चेतावनी जारी की गई है। IMD के अनुसार अगले कुछ दिनों के दौरान भारत के पश्चिमी और मध्य भागों में भी भारी बारिश देखने को मिल सकती है। वहीं, 28 अगस्त के बीच विदर्भ, पूर्वी मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में अलग-अलग जगहों पर गरज के साथ भारी बारिश दर्ज की जा सकती है।

27 अगस्त को छत्तीसगढ़, रायलसीमा, दक्षिण आंतरिक कर्नाटक, केरल, माहे, तमिलनाडु, पुडुचेरी, कराईकल, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम, असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में भारी बारिश की उम्मीद जताई है।

यहां भी होगी भारी बारिश

आईएमडी के अनुसार, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में 29 अगस्त तक अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश की उम्मीद जताई है। वहीं, शनिवार को अरुणाचल प्रदेश और असम और मेघालय में भी बारिश देखने को मिल सकती है।

राजधानी दिल्ली में बिगड़ेगा मौसम का मिजाज

आईएमडी ने राष्ट्रीय राजधानी में अगगले कुछ दिनों में अच्छी बारिश होने की उम्मीद जताई है। इस महीने अगस्त में फिलहाल दिल्ली में कुछ खास बारिश नहीं हुई है। IMD के अनुसार दिल्ली में बारिश तेजी से हो सकती है। पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में 29 अगस्त तक बारिश होने की उम्मीद जताई है। हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में 28-29 अगस्त को गरज के साथ भारी बारिश या बिजली गिरने की संभावना है। इतना ही नहीं उत्तर प्रदेश के तमाम इलाकों में भारी बारिश का दौर देखने को मिल सकता है।

Share this story