Doonhorizon

Weather Alert: गरजेंगे बादल और गिर सकती है बिजली, IMD ने यूपी, बिहार सहित कई राज्यों में दी भारी बारिश की चेतावनी

दक्षिणी भारत के तमाम इलाकों में पिछले दिनों से लगातार बारिश होने गांवो, कस्बों में पानी भर गया है, जिससे लोगों का जीना मुहाल हो गया है। उत्तर प्रदेश और बिहार के कई जिलों में भारी बारिश होने से स्थिति नाजुक बनी हुई है।
Weather Alert: गरजेंगे बादल और गिर सकती है बिजली, IMD ने यूपी, बिहार सहित कई राज्यों में दी भारी बारिश की चेतावनी

 देशभर में इन दिनों मानसूनी बारिश लोगों की जिंदगी पर आफत बनकर टूट रही है। कई राज्यों में बाढ़ का प्रकोप देखने को मिल रहा है, जिससे स्थिति चरमराई हुई है। इतना ही नहीं बाढ़ से सैकड़ों लोगों की मौत और किसानों की फसलों के साथ बिल्डिंग भी जमींदोज हो गई।

दक्षिणी भारत के तमाम इलाकों में पिछले दिनों से लगातार बारिश होने गांवो, कस्बों में पानी भर गया है, जिससे लोगों का जीना मुहाल हो गया है। उत्तर प्रदेश और बिहार के कई जिलों में भारी बारिश होने से स्थिति नाजुक बनी हुई है।

इस बीच भारतीय मौसम विभाग(आईएमडी) ने देश के तमाम इलाकों में मूसलाधार बारिश की चेतावनी जारी कर दी है।

इन राज्यों में होगी मूसलाधार बारिश :

आईएमडी के मुताबिक, लक्षद्वीप, तमिलनाडु, पुदुचेरी, आंध्र प्रदेश और दक्षिण कर्नाटक और कराईकल में बिजली की गरज के साथ भारी बारिश होने की संभावना जताई है। आगामी 4 दिनों के दौरान तेलंगाना, तटीय और उत्तर आंतरिक कर्नाटक और केरल में बारिश दर्ज की जा सकती है।

केरल और माहे में आज भारी वर्षा की संभावना जताई गई है, जबकि तटीय कर्नाटक व दक्षिण कर्नाटक के अंदरुनी इलाकों में बारिश देखने को मिल सकती है। वहीं मौसम एजेंसी स्काईमेट ने आज बेंगलुरू में हल्की से मध्यम बारिश होने की उम्मीद जताई है। हालांकि, कल तक धीरे-धीरे बारिश का सिलसिला कम हो सकता है।

उत्तराखंड सहित इन राज्यों में शामत बनेगी वर्षा :

उधर उत्तर भारत में उत्तराखंड में 9 से 11 सितंबर के बीच हल्की व भारी बारिश की उम्मीद जताई गई है। इस दौरान गरज के साथ बिजली गिरने की संभावना है। वहीं, आगामी 4 दिनों के दौरान उत्तर पश्चिम भारत के अधिकांश इलाकों में हल्की बारिश की गतिविधि जारी रहने की उम्मीद है।

अरुणाचल प्रदेश में आज और 10 व 11 सितंबर को असम, मेघालय, नगालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में अलग-अलग स्थानों पर बिजली गिरने के साथ बारिश की चेतावनी जारी की गई है।

इन जिलों में भी बारिश का अलर्ट :

आईएमडी ने हिमाचल प्रदेश में 10 और 11 सितंबर कई इलाकों में बारिश की संभावाना जताई गई है। इससे पहले हुई बारिश के कारण प्रदेश में वाहनों की आवाजाही और जनजीवन ठप रहा। कांगड़ा जिला की 12 और कुल्लू की नौ व मंडी-शिमला-सोलन की दो-दो सड़कें बंद रहीं। वहीं मौसम विभाग ने बिहार में भी बारिश को लेकर अलर्ट जारी कर दिया है।

आईएमडी ने राजधानी पटना, सीवान, सारण, भोजपुर, बक्‍सर, गोपालगंज, मुजफ्फरपुर, वैशाली, पूर्वी चंपारण और पश्चिमी चंपारण समेत 10 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। इस दौरान इन इलाकों में बिजली गिरने की चेतावनी भी दी गई है।

Share this story