Doonhorizon

Weather Forecast: घरों में हो जाएं कैद, इन राज्यों में बादलों की गरज के साथ होगी मूसलाधार बारिश, गिर सकती है बिजली

आईएमडी के मुताबिक, आने वाले चार दिनों तक असम, मेघालय, तमिलनाडु जैसे राज्यों में भारी बारिश की चेतावनी जारी कर दी है। दो दिन बाद 26 अगस्त को बंगाल की खाड़ी में नया सिस्टम बनेगा, जिसके प्रभाव से एक बार फिर पांच दिन तक बारिश का दौर देखने को मिल सकता है।
Weather Forecast: घरों में हो जाएं कैद, इन राज्यों में बादलों की गरज के साथ होगी मूसलाधार बारिश, गिर सकती है बिजली

अगस्त का महीना आखिरी पड़ाव पर, जिसमें मानसूनी बारिश का दूसरा चरण भी कुछ इलाकों में लोगों की शामत बना हुआ है। लगातार हो रही बारिश से बाढ़ के हालालत बने हुए हैं, जिससे अब तक कई लोगों की जान भी जा चुकी है।

इतना ही नहीं बारिश ने राजस्थान, हिमाचल प्रदेश में तो सब रिकॉर्ड ही ध्वस्त कर दिए हैं। यही हाल बिहार और यूपी के कुछ जिलों का है, जहां मूसलाधार बारिश से ज्यादातर नदियां उफान पर बह रही हैं। इ

स बीच भारतीय मौसम विभाग(आईएमडी) ने कई राज्यों में भारी बारिश की चेतावनी जारी कर दी है।

इन राज्यों में होगी भारी बारिश  :

आईएमडी के मुताबिक, आने वाले चार दिनों तक असम, मेघालय, तमिलनाडु जैसे राज्यों में भारी बारिश की चेतावनी जारी कर दी है। दो दिन बाद 26 अगस्त को बंगाल की खाड़ी में नया सिस्टम बनेगा, जिसके प्रभाव से एक बार फिर पांच दिन तक बारिश का दौर देखने को मिल सकता है।

इसके बाद 26 अगस्त से पूर्वी मध्यप्रदेश के इलाकों में बारिश देखने को मिलेगी। इसके बाद 27 से 31 अगस्त के बीच भोपाल-नर्मदापुरम में तेज बारिश और इंदौर-उज्जैन संभाग में रिमझिम बारिश होने की संभावना जताई है।

इन राज्यों में भारी बारिश की चेतावनी :

आईएमडी ने पूर्वी मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में 26 से 28 अगस्त तक मध्यम से तेज बारिश की संभावना जताई है। ओडिशा में 27 अगस्त, पश्चिम बंगाल और सिक्किम में 27-29 अगस्त और साउथ ईस्ट यूपी और बिहार में 27 व 28 अगस्त को मध्यम से भारी बारिश होने की संभावना जताई है।

इसी तरह से विदर्भ में 28 अगस्त को भारी बारिश का पूर्वानुमान है।

यहां भी होगी मूसलाधार बारिश :

जम्मू कश्मीर में 26 अगस्त, हिमाचल प्रदेश में 28 अगस्त और उत्तराखंड में 28 और 29 अगस्त को तेज बारिश का प्रकोप देखने को मिलेगा। पूर्वोत्तर भारत की बात करें तो नगालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में 27-29 अगस्त और अगले 4 दिन तक असम और मेघालय में भारी बारिश होने की उम्मीद जताईत है।

वहीं, दक्षिणी कर्नाटक में 26 अगस्त, तेलंगाना में 27 और 28 अगस्त और तमिलनाडु में अगले पांच दिनों तक मध्यम से भारी बारिश देखने को मिलेगी।

Share this story