Doonhorizon

Weather Forecast: अब मचेगी आफत! यूपी और दिल्ली सहित इन राज्यों में होगी झमाझम बारिश, जानिए डिटेल

देश के कई राज्यों में इन दिनों भारी बारिश का तांडव देखने को मिल रहा है, जिससे हालात लगातार बदतर होते जा रहे हैं। 
Weather Forecast: अब मचेगी आफत! यूपी और दिल्ली सहित इन राज्यों में होगी झमाझम बारिश, जानिए डिटेल

देश के कई राज्यों में इन दिनों भारी बारिश का तांडव देखने को मिल रहा है, जिससे हालात लगातार बदतर होते जा रहे हैं। जम्मू-कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक झमाझम बारिश का दौर जारी है। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली सहित आसपास के इलाकों में दिनभर में कहीं बूंदाबांदी तो कहीं तेज बारिश होने से मौसम खुशनुमा हो गया।

इतना ही नहीं पूर्वोत्तर राज्यों में भारी से स्थिति खराब होती जा रही है, जिससे बचाव को एनडीआरएफ की टीमें तैनात कर दी गई हैं। भारतीय मौसम विभाग(आईएमडी) ने देश के तमाम इलाकों में भारी बारिश की चेतावनी जारी कर दी है।

इन राज्यों में होगी भारी बारिश

आईएमडी के अनुसार, छत्तीसगढ़, गुजरात, महाराष्ट्र, और गोवा के तमाम इलाकों में भारी बारिश की चेतावनी जारी कर दी है। मध्य प्रदेश और सौराष्ट्र में सोमवार 8 अगस्त से लेकर मंगलवार 9 अगस्त तक बारिश की उम्मीद जताई है। वहीं तेलंगाना, तटीय और उत्तरी कर्नाटक, तटीय आंध्र प्रदेश और केरल में भी अगले कुछ दिन भारी बारिश की चेतावनी जारी कर दी है। 8 अगस्त को पश्चिम और मध्य भारत में मध्यम से तेज बारिश की चेतावनी जारी कर दी है।

यहां भी होगी गरज के साथ के मूसलाधार बारिश

आईएमडी के अनुसार, पश्चिमी हिस्सों में बीते 24 घंटों के दौरान हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश की चेतावनी जारी कर दी है। आईएमडी के मुताबिक, इस दौरान राज्य के एक दो स्थानों पर मूसलाधार बारिश देखने को मिली है। जालौर के केशवाना में सबसे ज्यादा 65 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है।

उत्तर प्रदेश के इन जिलों में होगी भारी बारिश

आईएमडी के मुताबिक, उत्तर प्रदेश के तमाम इलाकों में भारी बारिश की चेतावनी जारी कर दी है। लखीमपुर खीरी, पीलीभीत, महाराजगंज, कुशीनगर से लेकर मऊ, जौनपुर, प्रयागराज, अयोध्‍या और वाराणसी में भारी बारिश की संभावना जताई है।

वहीं सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, मेरठ, बागपत, नोएडा, गाजियाबाद, बुलंदशहर, बदायूं, बरेली, पीलीभीत, अलीगढ़, मथुरा, एटा, शाहजहांपुर, लखीमपुरखीरी, फर्रुखाबाद, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, हरदोई, कन्नौज, इटावा, कानपुर देहात, जालौन, कानपुर, उन्नाव, लखनऊ, झांसी, ललितपुर, रायबरेली, फतेहपुर, बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, प्रतापगढ़, प्रयागराज, मिर्जापुर, सोनभद्र में मूसलाधार बारिश देखने को मिलेगी।

Share this story