Weather Forecast: फिर बिगडे़गा मौसम का मिजाज, उत्तर प्रदेश सहित इन राज्यों में तबाही मचाएगी बारिश

सावन का महीना बीत चुका है, जिसमें देशभर के कई इलाकों में झमाझम बारिश तो कहीं सूखा ने भी लोगों को रुलाया। अभी तक के आंकड़े में उत्तर भारत में बारिश पिछले साल के अपेक्षा काफी कम हुई है।
यूपी के कई जिलों तो सूखे की चौखट पर खड़े हैं। दूसरी ओर पूर्वोत्तर राज्यों में अभी भी मूसलाधार बारिश देखने को मिल रही है, जिससे बाढ़ जैसे हालात बने हुए हैं।
इतना दक्षिण भारत में तो आफत खराब है। भारतीय मौसम विभाग(आईएमडी) ने देश के तमाम इलाकों में भारी बारिश की चेतावनी जारी कर दी है।
इन हिस्सों में फिर शुरू होगा बारिश का दौर :
आईएमडी के मुताबिक, बंगाल की खाड़ी के उत्तर-पश्चिम में एक चक्रवाती परिसंचरण बनने के कारण इसके कमजोर पड़ने और कम दबाव वाले क्षेत्र में तब्दील होने की उम्मीद जताई जा रही है।
पलावत के मुताबिक, कम दबाव वाले क्षेत्र के पूरे उत्तर प्रदेश में उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ने की संभावना जताई जा रही है। इससे दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश और बिहार में बारिश को एक नया दौर देखने को मिल सकता है।
राजस्थान के इन इलाकों में मूसलाधार बारिश की चेतावनी :
आईएमडी के अनुसार, राजस्थान में आगामी पांच दिनों तक अधिकतर इलाकों में झमाझम बारिश की उम्मीद जताई है। इतना ही नहीं कई जिलों में मेघ गर्जन के साथ तेज बारिश का ‘येलो अलर्ट’ जारी कर दिया गया है।
बीते 24 घंटों के दौरान बांसवाड़ा, प्रतापगढ़ जिलों में कहीं-कहीं बेहद भारी बारिश जबकि डूंगरपुर, झालावाड़, उदयपुर, सिरोही जिलों के कुछ हिस्सों में भारी बारिश देखने को मिलेगी। इस दौरान सर्वाधिक बारिश बांसवाड़ा के दानपुर में 201 मिलीमीटर (मिमी) दर्ज की गई।
वहीं, आईएमडी ने बताया कि बंगाल की खाड़ी में 13 अगस्त से बनने वाले एक और नए कम दबाव के प्रभाव से राज्य में 15 अगस्त से बारिश की गतिविधियों में पुन: बढ़ोतरी होने की प्रबल संभावना है।
विभाग ने जोधपुर, बीकानेर संभाग के कुछ हिस्सों में और जयपुर, भरतपुर, और अजमेर संभाग के अधिकतर इलाकों के लिए ‘येलो अलर्ट’ जारी किया है।