Weather Forecast: आसमान से धरती तक कानों में गूंजेगी बादलों के गरजने की आवाज, इन राज्यों में होगी आफत की बारिश

अगस्त चल रहा है, जो महीना मानसूनी बारिश के लिहाज से काफी मायने रखता है। अब देशभर में दूसरे चरण की मानसूनी बारिश देखने को मिल रही है, जिससे जगह-जगह बाढ़ के हालात बने हुए हैं। दक्षिणी भारत में लगातार हो रही बारिश के चलते नदियां, नालें और तालाब सब उफान पर हैं।
जिससे बचाव को एनडीआरएफ की टीमों को अलर्ट पर रखा गया है। दिल्ली एनसीआर और पश्चिमी के तमाम इलाकों में बीते दिन बारिश होने से तापमान काफी नीचे चला गया, जिससे लोगों को उमसभरी गर्मी से राहत मिली।
भारतीय मौसम विभाग(आईएमडी) ने देश के कई इलाकों में भारी बारिश की चेतावनी जारी कर दी है।
इन हिस्सों में होगी बारिश :
आईएमडी के मुताबिक, मध्य प्रदेश के कई जिलों में मूसलाधार बारिश की चेतावनी जारी कर दी गई है। राजधानी भोपाल, ग्वालियर, उज्जैन, सागर दमोह, नरसिंहपुर और जबलपुर जिलों में बहुत भारी बारिश की उम्मीद जताई है।
रीवा, नर्मदापुरम, अनूपपुर, शहडोल, उमरिया, डिंडोरी, कटनी, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला, बालाघाट, खंडवा और देवास जिलों में बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया है। दिल्ली के मौसम का हाल दिल्ली में अगले 24 घंटे में न्यूनतम तापमान 27 डिग्री और अधिकतम तापमान 33 डिग्री रहने की संभावना है।
आईएमडी के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी में अगले 3 से 4 दिन तक हल्की और मध्यम बारिश दर्ज की जा सकती है।
इन राज्यों में भी होगी झमाझम वर्षा :
आईएमडी के मुताबिक, आगामी 24 घंटों के दौरान, मध्य प्रदेश के पश्चिमी इलाकों और पूर्वी राजस्थान में मध्यम से भारी बारिश के साथ छिटपुट बारिश की चेतावनी जारी कर दी है। मध्य प्रदेश के शेष हिस्सों में कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की जाने की संभावना जताई है।
वहीं, तटीय कर्नाटक, कोंकण और गोवा, महाराष्ट्र के कुछ हिस्सों और हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में एक या दो स्थानों पर एक या दो स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश देखने को मिल सकती है।
पश्चिम बंगाल के ओडिशा, छत्तीसगढ़, तेलंगाना, गुजरात के कुछ हिस्सों, उत्तर प्रदेश, हरियाणा और दिल्ली में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना जताई गई है। वहीं, कर्नाटक, तमिलनाडु और लक्षद्वीप में हल्की बारिश होने की उम्मीद मानी जा रही है।