Weather Update: अगले 12 घंटे नहीं हैं आसान, यूपी सहित इन राज्यों में कहर बनकर टूटेगी झमाझम बारिश

मानसूनी बारिश इन दिनों देशभर में लोगों की जिंदगी की आफत बनी हुई है, जिसके चलते नदी, नालें और तालाब सब उफान पर हैं। राजस्थान, पूर्वी उत्तर प्रदेश और पूर्वोत्तर राज्यों के तमाम हिस्सों में बाढ़ चल रही है, जिससे आमजन के लिए जिंदगी जीना मुहाल हो गया है।
दक्षिणी भारत में भी इन दिनों तेज बारिश का दौर जारी है, जिससे स्थिति लगातार बदतर होने जा रही है। देशभर में अब तक बारिश से सैकड़ों लोगों की जान चुकी है। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली व आसपास के इलाकों में सुबह से ही बादल छाए हुए हैं।
भारतीय मौसम विभाग(आईएमडी) ने देश के कई हिस्सों में भारी बारिश की चेतावनी जारी कर दी है।
इन हिस्सों में होगी मूसलाधार बारिश :
आईएमडी के मुताबिक, आने वाले पांच दिनों के दौरान उत्तर-पश्चिम और आसपास के पश्चिम-मध्य भारत में कम बारिश की संभावना जताई गई है। आगामी पांच दिनों के दौरान पूर्वोत्तर भारत में और दो दिन पूर्वी उत्तर प्रदेश व बिहार में भारी बारिश हो सकती हैं।
अगले कुछ दिनों के लिए देश के पश्चिमी और मध्य भागों में भारी बारिश की उम्मीद जताई है। अपनी नई रिपोर्ट में मौसम विभाग ने ओडिशा में दो दिन तक भारी बारिश की संभावना जताई है। ओडिशा में अगले दो दिनों के दौरान भारी बारिश होने की उम्मीद जताई है।
इन जिलों में बारिश बनेगी आफत :
आईएमडी के मुताबिक, गजपति, रायगढ़, कालाहांडी, नबरंगपुर, कोरापुट और मलकानगिरी जिलों के कई इलाकों में 27 और 28 अगस्त को गरज के साथ भारी बारिश देखने को मिलने की संभावना है।
इसके साथ ही मौसम विभाग का कहना है कि क्योंझर, मयूरभंज, झारसुगुड़ा, संबलपुर, देवगढ़, नुआपाड़ा, बलांगीर और कालाहांडी के अलावा सुंदरगढ़ जिलों में भी भारी बारिश की संभावना जताई है।
वाराणसी में खतरे के निशान के करीब पहुंचा गंगा का जलस्तर :
फिलहाल उत्तर प्रदेश के वाराणसी में लगातार बढ़ रहा गंगा का जलस्तर चेतावनी के निशान को पार गया है। वहीं, गंगा का जलस्तर खतरे के निशान की ओर तेजी से बढ़ रही है।
जिससे निचले इलाकों में पानी भरने के साथ ही शहरी इलाकों में पानी घुस गया है। वहीं बाढ़ प्रभावित क्षेत्र के लोग बाढ़ राहत कैंप में रह रहे हैं।