Weather Update: फिर बिगड़ेगा मौसम का मिजाज, इन राज्यों में गरज के साथ होगी भारी बारिश

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली व आसपास के शहरों में वायु प्रदूषण का स्तर इतने गिर गया है कि सांस लेना भी मुश्किल लगने लगा है। लगातार प्रदूषण जहरीला रूप धारकण करता जा रहा है, जिसके चलते शहर के ऊपर धुंध ही धुंध नजर आ रही है।
पहाड़ों इलाकों में बर्फबारी का स्तर लगातार बढ़ने से मैदानी हिस्सों में तापमान काफी नीचे खिसक गया, जिससे सर्दी सताने लगी है। दक्षिण भारत के कुछ हिस्सों में हो रही बारिश से जीना मुहाल हो गया है।
आलम यह है कि कई जगह स्कूल-कॉलेजों की छुट्टियां कर दी गई हैं। इस बीच भारतीय मौसम विभाग(आईएमडी) ने देश के तमाम राज्यों में भारी बारिश की चेतावनी जारी कर दी है।
इन राज्यों में होगी बारिश
आईएमडी के मुताबिक, तमिलनाडु, पुडुचेरी, कराईकल और केरल में अगले पांच दिन तक गरज के साथ तेज बारिश की संभावना जताई गई है। 4 नवंबर यानि आज से पश्चिमी विभोभ का असर पश्चिमी हिमालीय क्षेत्र में देखने को मिलेगा।
5 नवंबर से मैदानी इलाकों में इसका असर रहेगा। वहीं, दक्षिणी भारत में आंधी-तूफान के साथ बारिश का असर देखने को मिलेगा।
यहां होगी बर्फबारी
आईएमडी ने जम्मू-कश्मीर, लद्दाख और हिमाचल प्रदेश में 5 से 7 नवंबर और उत्तराखंड में 6 और 7 नवंबर को बर्फबारी के साथ मामूली बारिश की चेतावनी जारी की है।
वहीं, पंजाब में 5 से 7 नवंबर के बीच बारिश देखने को मिल सकती है। इसके अलावा, कश्मीर घाटी में 6 नवंबर को भारी बारिश और बर्फबारी की उम्मीद जताई है।
दिल्ली की हवा में और घुलेगा जहर
आईएमडी के अनुसार, आगामी 24 घंटों के दौरान दिल्ली और एनसीआर की वायु गुणवत्ता में किसी सुधार की संभावना नहीं लग रही है। दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक बहुत खराब से गंभीर श्रेणी में रह सकता है।
वहीं, तमिलनाडु में कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। आंध्र प्रदेश, केरल, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, लक्षद्वीप, कर्नाटक, सिक्किम, असम, मेघालय और अरुणाचल प्रदेश में भी बारिश की चेतावनी जारी की गई है।