Doonhorizon

Coronavirus Update: पिछले 24 घंटे में सामने आए कोरोना के 10,112 नए मामले, Active Cases की संख्या हुई 67,806

coronavirus update: भारत में पिछले 24 घंटें में कोविड के 10,112 नए मामले सामने आए। वहीं, पिछले 24 घंटे में 9,833 मरीज ठीक हुए। अगर सक्रिय मामलों की बात करें तो भारत में 67,806 एक्टिव केस है।

Coronavirus Update: पिछले 24 घंटे में सामने आए कोरोना के 10,112 नए मामले, Active Cases की संख्या हुई 67,806 

Coronavirus Update In India: देशभर में कोरोना वायरस संक्रमण के मरीजों की संख्या में उतार-चढ़ाव जारी है। इस बीच केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रायल ने रविवार को पिछले 24 घंटे की कोरोना वायरस की रिपोर्ट जारी की है। स्वास्थ्य मंत्रायल के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में कोविड के 10 हजार नए मामले सामने आए है।

इसी के साथ देश में कोरोना वायरस संक्रमण के एक्टिव केसों की संख्या बढ़कर 67806 हो गई है। हालांकि, राहत की बात यह है कि कोरोना संक्रमण से ठीक होने वाली मरीजों की संख्या में इजाफा हुआ है। स्वास्थ्य विभाग के मुताबक, पिछले 24 घंटे में 9 हजार 833 मरीज ठीक हुए है।

शनिवार 22 अप्रैल की तुलना में आज यानी रविवार को कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में गिरावट दर्ज की गई है। बता दें कि शनिवार को 12 हजार से ज्यादा कोरोना के मरीज सामने आई थे। कोरोना के मरीजों में इजाफा होता देख केंद्रीय स्वास्थ्य विभाग भी एक्टिव मोड में आ चुका है।

बता दें कि दिल्ली में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 1515 नए मामले सामने आए हैं। तो वहीं, महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के 850 नए मामले सामने आए है। इतना ही नहीं, कोरोना संक्रमण से महारष्ट्र में 4 लोगों की मृत्यु हो गई। महाराष्ट्र स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, प्रदेश में कोरोना के 6,167 सक्रिय मामले हैं।

बढ़ते कोरोना केसों पर केंद्रीय स्वास्थ्य विभाग लगातार नजर बनाए हुए है। खबर के मुताबिक, सबसे ज्यादा संक्रमित राज्यों की श्रेणी में केरल नंबर वन पर है। इतना ही नहीं, देश भर में 18 अप्रैल को कोरोना के 7,633 मामले सामने आए थे। 19 अप्रैल को ये बढ़कर 10,542 हो गए।

वही, 20 अप्रैल को भी कोरोना के मामलों में इजाफा हुआ था और संख्या बढ़कर 12,591 पहुंच गई। हालांकि, 21 अप्रैल को नए मामलों में कमी देखी गई, इस दिन नए मरीजों की संख्या 11,692 थी। 22 अप्रैल को देशभर में कुल 12,193 मामले सामने आए थे।

कोरोना के मामलों में जारी उतार-चढ़ाव को देखते हुए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने लोगों से मास्क पहनने और कोविड-गाइडलाइनों का पालन करने की सलाह दी है। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, किसी भी भीड़-भाड़ वाली जगह पर जाते समय मास्क पहनना चाहिए।

Share this story