Weather Alert : अगले 48 घंटों तक बारिश की संभावना, इन राज्यों में बर्फ़बारी के आसार

देश में मौसम का मिजाज नरम-गरम बना हुआ है. मौसम के इसी बदले मिजाज की वजह से बुधवार को कहीं पर बारिश का दौर चला तो कहीं पर लू ने लोगों को परेशान किया. मौसम विभाग के अनुसार उत्तर पश्चिम भारत में सबसे अधिक तापमान यूपी के हमीरपुर और बांदा में 44.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
आज से तापमान में आएगी गिरावट
मौसम विभाग (Weather Forecast Today) ने संभावना जताई है कि अगले 48 घंटों में मौसम में 2- 4 डिग्री सेल्सियस की गिरावट आ सकती है. राजधानी दिल्ली और एनसीआर में 20 अप्रैल यानी आज गुरुवार को गरज के साथ बारिश पड़ने के आसार हैं. वहीं 21 अप्रैल को भी बादल छाए रहने और गर्जन के साथ हल्की बूंदाबांदी होने की संभावना है. इसके बाद मैदानी इलाकों में अधिकतम तापमान 3-4 डिग्री सेल्सियस तक बढ़ जाएगा.
बिहार में गर्मी ने लोगों के छुड़ाए पसीने
वहीं बिहार की बात करें तो अगले 3 दिनों तक राज्य के कुछ जिलों में लू (Weather Forecast Today) की स्थिति जारी रहेगी. बिहार में 22 अप्रैल से लू का प्रकोप कुछ कम होना शुरू हो जाएगा. इस दौरान तापमान में 2-4 डिग्री की गिरावट देखने को मिलेगी.
पटना में अधिकतम तापमान करीब 43 डिग्री पहुंच गया है, जिसके बाद मौसम विभाग ने शहर के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. राज्य में 20 और 21 अप्रैल को भी भीषण लू चलने की संभावना है.
ओडिशा में लू से हालात खराब
वहीं ओडिशा में लू चलने से पिछले 3 दिनों से हालात खराब हैं. पूर्वी यूपी में भी लू (Weather Forecast Today) ने लोगों के पसीने निकाल रखे हैं. पश्चिम बंगाल में भी 9 दिनों से लू का सितम जारी है. महाराष्ट्र, गुजरात, रायलसीमा में अधिकतम तापमान 40 से 44 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचा हुआ है. देश के कई हिस्सों में अधिकतम तापमान 35 से 40 डिग्री सेल्सियस तक चल रहा है.
अगले 24 घंटों में ऐसा रहेगा मौसम
प्राइवेट मौसम एजेंसी स्काईमेट के मुताबिक अगले 24 घंटों में पश्चिमी हिमालय क्षेत्र में छिटपुट से लेकर बड़े पैमाने पर बारिश (Weather Forecast Today) और गरज के साथ बौछारें पड़ सकती हैं. पश्चिमी हिमालय की ऊपरी पहाड़ियों पर बर्फबारी की संभावना है.
अगले 48 घंटों के दौरान पंजाब, हरियाणा के कुछ हिस्सों, दिल्ली और एनसीआर, उत्तरी राजस्थान और उत्तर प्रदेश के पश्चिमी हिस्सों में छिटपुट बारिश और धूल भरी आंधी चलने की संभावना है.
इन राज्यों में भी हो सकती है बारिश
अरुणाचल प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश (Weather Forecast Today) और एक-दो स्थानों पर बर्फबारी संभव है. असम, मेघालय और नागालैंड में एक या दो मध्यम बारिश हो सकती है. मध्य प्रदेश, दक्षिण छत्तीसगढ़, विदर्भ, मराठवाड़ा, उत्तर मध्य महाराष्ट्र, दक्षिण तटीय कर्नाटक, केरल, दक्षिण तमिलनाडु के कुछ हिस्सों और दक्षिण गुजरात में 1 या 2 स्थानों पर हल्की बारिश और आंधी संभव है. उत्तर पश्चिमी भारत में तापमान गिर सकता है.