Doonhorizon

Weather Alert: अगले तीन दिनों तक इन राज्यों में बारिश के साथ गिरेंगे ओले, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

IMD Rainfall Alert, Weather Update, 17 April Weather: बीते दिन 16 अप्रैल को देश के कई राज्यों में भारी बारिश हुई है। जिससे तापमान में काफी गिरावट आई है। वहीं मौसम विभाग ने अगले तीन दिनों तक अलर्ट जारी किया है, तो चलिए बताते हैं क्या है ये...
Weather Alert: अगले तीन दिनों तक इन राज्यों में बारिश के साथ गिरेंगे ओले, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट 

IMD Rainfall Alert, Weather Update, IMD Heatwave Alert, 17 April Weather Forecast: देशभर के ज्यादातर हिस्सों में इन दिनों भीषण गर्मी पड़ रही है। अधिकतम तापमान 40 डिग्री से अधिक रिकॉर्ड किया जा रहा है। वहीं, पांच ऐसे राज्य हैं, जहां पर मौसम विभाग ने हीटवेव की चेतावनी जारी की है। पश्चिम बंगाल, बिहार, तटीय आंध्र प्रदेश में अगले पांच दिनों तक हीटवेव पड़ेगी। वहीं, पंजाब और हरियाणा में अगले दो दिन तक हीटवेव की चेतावनी जारी की गई है। इसके बाद गर्मी से राहत मिल जाएगी। 

मौसम विभाग के अनुसार, पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में 16 अप्रैल और उत्तर पश्चिम भारत के मैदानी इलाकों में 18 अप्रैल से झमाझम बारिश होगी।

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 19 अप्रैल को कई इलाकों में हल्की बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। इसके अलावा, 20 और 21 अप्रैल को तेज बारिश हो सकती है। ऐसे में अधिकतम तापमान में भी गिरावट दर्ज की जाएगी। 

चार डिग्री तक गिर जाएगा तापमान

मौसम विभाग के अनुसार,  उत्तर पश्चिम भारत के राज्यों में अगले दो दिनों तक तापमान में कोई बड़ा बदलाव नहीं आएगा। उसके बाद यह दो से चार डिग्री तक गिर सकता है। वहीं, पूर्वी भारत की बात करें तो अगले पांच दिनों तक अधिकतम तापमान में कोई बड़ा बदलाव देखने को नहीं मिलेगा। 

मध्य भारत के राज्यों में अधिकतम तापमान दो से तीन डिग्री तक बढ़ सता है। इसके तीन दिन के बाद इसमें दो डिग्री तक गिरावट जाएगी। महाराष्ट्र में अगले पांच दिनों तक अधिकतम तापमान में दो से चार डिग्री सेल्सियस तक बढ़ जाएगा। 

इन हिस्सों में बारिश, आंधी-तूफान की चेतावनी

अगले पांच दिनों के बीच पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में हल्की से मध्यम बारिश होगी। साथ ही आंधी-तूफान की भी चेतावनी जारी की गई है। जम्मू कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश में 18 और 19 अप्रैल को भारी बारिश हो सकती है। 

वहीं, उत्तराखंड में 19 अप्रैल को तेज बारिश होगी। इसके अलावा, जम्मू-कश्मीर, लद्दाख में 16 और 17 अप्रैल को ओले भी गिरने की आशंका है। हिमाचल प्रदेश की बात करें तो 16 से 18 और उत्तराखंड में 18-20 अप्रैल के बीच ओलावृष्टि होगी।

Share this story