Weather Alert: धरती पर फिर गूंजेगा बादलों का सायरन, 12 घंटे बाद इन राज्यों में होगी तबाही मचाने वाली बारिश

देश की राजधानी दिल्ली सहित आसपास के इलाकों में इन दिनों मौसम का मिजाज तेजी से रंग बदलता जा रहा है, जिससे कहीं बारिश तो कहीं तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है। हालत यह है कि हिमालयन इलाकों में सुबह बर्फबारी दर्ज होने से तापमान में गिरावट का दौर देखने को मिला।
इसके अलावा दिल्ली एनसीआर व आसपास के इलाकों में सुबह-सुबह बादल जरूर दिखाई दिए, लेकिन धीरे-धीरे सूर्य की चमक बढ़ती गई। दक्षिण भारत के कई इलाकों में देर रात बारिश होने से मौसम सुहावना हो गया, जिससे तापमान काफी नीचे लुढ़क गया।
मध्य भारत में कुछ दिन पहले तेज बारिश होने से किसानों की रबी वाली फसलें चौपट हो गई। इस बीच भारतीय मौसम विभाग(आईएमडी) ने देश के कई राज्यों में बिजली की चमक के साथ भारी बारिश की चेतावनी जारी कर दी है।
इन इलाकों में होगी तेज बारिश
आईएमडी के मुताबिक, छत्तीसगढ़ के कई इलाकों में गरज के साथ भारी बारिश की चेतावनी जारी कर दी है। एक-दो स्थानों पर गरज चमक के साथ छींटे गिरने की संभावना जताई है। साथ ही वज्रपात और अंधड़ चलने की भी उम्मीद जताी है।
इसके अलावा मध्य प्रदेश में भी बिजली की चमक और बादलों की गरज के साथ तेज बारिश की संभावना जताई है। इन हिस्सों में बारिश के साथ ओलावृष्टि भी देखने को मिल सकती है।
जानिए दिल्ला का कैसा रहेगा मौसम
आईएमडी के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आज मामूली बादल छाए रहने की संभावना जताई गई है। दिल्ली के तापमान में 34.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ।
सोमवार यानि आज हल्के बादल छाए रहने के साथ न्यूनतम तापमान के क्रमश: 35 और 16 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की उम्मीद जताई गई है। इसके साथ ही दिल्ली में रविवार की रात काफी गर्म रही।
बादलों की गरज के साथ यहां होगी भारी वर्षा
आईएमडी के मुताबिक, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, ईस्ट राजस्थान, ईस्ट और वेस्ट मध्य प्रदेश, विदर्भ, ओडिशा, छत्तीसगढ़, बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल, सिक्किम, अंडमान निकोबार द्वीप समूह, अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, नगालैंड, मणिपुर में ओले के साथ तेज बारिश की संभावना जताई गई है।
इसके साथ ही मिजोरम, त्रिपुरा, मध्य महाराष्ट्र, मराठवाड़ा, कोंणक, गोवा, तेलंगाना, कर्नाटक, तमिलनाडु, पुडुचेरी, केरल में भी अगले दो दिन तेज बारिश देखने को मिल सकती है, जिससे तापमान में काफी गिरावट दर्ज होने की संभावना है।