Doonhorizon

Weather Alert: बढ़ती गर्मी के बीच फिर करवट बदलेगा मौसम का मिजाज, इन राज्यों में तूफान के साथ होगी बारिश

उत्तर भारत के हिमालयन हिस्सों में एक बार फिर पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव हो सकता है, जिससे यहां आंधी के साथ बारिश देखने को मिल सकती है। 
Weather Alert: बढ़ती गर्मी के बीच फिर करवट बदलेगा मौसम का मिजाज, इन राज्यों में तूफान के साथ होगी बारिश

जम्मू-कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक इन दिनों तापमान में काफी बढ़ोतरी देखने को मिल रही है, जिससे लोगों का पसीना निकलना शुरू हो गया है। हालात इतने बदतर हैं कि राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में तो तापमान 40 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने जा रहा है।

माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में दिल्ली सहित आसपास के इलाकों में प्रचंड गर्मी का दौर देखने को मिलेगा। इस बीच अब उत्तर भारत के हिमालयन हिस्सों में एक बार फिर पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव हो सकता है।

जिससे यहां आंधी के साथ बारिश देखने को मिल सकती है। दूसरी ओर दक्षिणी भारत के कई हिस्सों में धूल भरी आंधी के साथ बारिश होने से तापमान नीचे गिर गया।

इसके अलावा पूर्वोत्तर राज्यों में भी एक बार फिर मौसम का मिजाज करवट बदलता दिख रहा है। इस बीच भारतीय मौसम विभाग(आईएमडी) ने देश के कई राज्यों में भारी बारिश की चेतावनी जारी कर दी गई है।

इन इलाकों में होगी गरज के साथ तेज बारिश

आईएमडी के मुताबिक, कई इलाकों में आंधी के साथ बारिश की चेतावनी जारी कर दी गई है। आने वाले 4 दिन में कोंकण और गोवा के साथ मध्य महाराष्ट्र और मराठवाड़ी में कई जगह गरज के साथ तेज बारिश की संभावना जताई गई है। इसके साथ ही देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में बारिश का दौर देखने को मिला है।

इन हिस्सों में कैसा रहेगा मौसम का मिजाज

इसके अलावा 15 से 16 अप्रैल जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, गिलगित, बालिटस्तान, मुजफ्फराबाद, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में कई जगह बारिश होने की संभावना जताई गई है। इसके साथ ही 16 अप्रैल को पंजाब, उत्तरी हरियाणा, पश्चिमी राजस्थान में गरज के साथ मामूली बारिश होने की चेतावनी दी गई है।

आईएमडी के अनुसार, 13 अप्रैल को दिल्ली से सटे हरियाणा और उत्तर प्रदेश में तेज सतही हवाएं चलने की चेतावनी जारी कर दी गई है।

इस दौरान हवा की रफअतार 25 से 35किमी प्रति घंटे रहने की संभावना जताई गई है। वहीं, 16 अप्रैल के दौरान पश्चिम बंगाल के गंगा के तटीय हिस्सों में गर्म हवा चलने की उम्मीद है।

Share this story