Doonhorizon

Weather Update: अगले 4 दिन नहीं होंगे आसान, इन राज्यों में भारी गरज के साथ मूसलाधार बारिश

आईएमडी के अनुसार, आगामी 12 घंटे में दक्षिण आंतरिक कर्नाटक और तमिलनाडु में तेज गरज और हवा के साथ झमाझम बारिश होने की संभावना जताई गई है।
Weather Update: अगले 4 दिन नहीं होंगे आसान, इन राज्यों में भारी गरज के साथ मूसलाधार बारिश

देशभर के कई इलाकों में इन दिनों मौसम का मिजाज तेजी रंग बदलता दिख रहा है, जिससे कहीं बारिश तो कहीं तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है। देश की राजधानी दिल्ली सहित आसपास के इलाकों में आज दिनभर धूप खिली रहने से तापमान में काफी बढ़ोतरी दर्ज की गई।

इतना ही नहीं दिल्ली एनसीआरी में तेज धूप हवा का दौर जारी रहा। उत्तराखंड के हिमालयन हिस्सों में सुबह-सुबह मामूली बर्फबारी होने से तापमान काफी नीचे गिर गया, जिससे लोगों को थोड़ा सर्दी का एहसास हुआ।

दक्षिणी भारत के तमाम हिस्सों में गरज के साथ बूंदाबांदी होने से मौसम खुशनुमा हो गया। इस बीच भारतीय मौसम विभाग(आईएमडी) ने देश तमाम इलाकों में तेज बारिश की चेतावनी जारी कर दी है।

इन इलाकों में कैसा रहेगा मौसम का मिजाज

आईएमडी के अनुसार, आगामी 12 घंटे में दक्षिण आंतरिक कर्नाटक और तमिलनाडु में तेज गरज और हवा के साथ झमाझम बारिश होने की संभावना जताई गई है। साथ ही गुजरात, मध्य महाराष्ट्र , मराठवाड़ा, कोंकण, और केरल में भी आगामी तीन दिन में आंधी और तूफान के साथ भारी बारिश की संभावना जताई गई है।

इतना ही नहीं इन इलाकों में बारिश के साथ ओलावृष्टि व बिजली गिरने की चेतावनी जारी की गई है। इसके अलावा ओडिशा, सिक्किम और बंगाल में आज से अगले दो दिन बिजली की चमक और काले बादलों की गरज के साथ तेज बारिश की संभावना जताई गई है। वहीं, इस दौरान तेज हवाओं का दौर भी देखने को मिल सकता है।

इन हिस्सों में जानिए कैसा रहेगा मौसम का मिजाज

आईएमडी के अनुसार, दिल्ली-एनसीआर के लोगों को गर्मी से निजात मिलने की उम्मीद नहीं लग रही है। इन हिस्सों में एक सप्ताह के लिए शुष्क मौसम की संभावना जताई गई है। इसके साथ ही पश्चिमी विक्षोभ के अभाव में अधिकतम तापमान 15-16 अप्रैल तक 38 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने की चेतावनी जारी कर दी गई है।

वहीं, उत्तराखंड में आगामी कुछ दिन में तेज धीप के साथ चिलचिलाती गर्मी लोगों की आफत बन सकती है। साथ ही मैदानी हिस्सों में पारे में 3 से 4 डिग्री, जबकि पहाड़ी हिस्सों में दो से तीन डिग्री की बढ़ोतरी दर्ज की जा सकती है। राज्य के ज्यादातर इलाकों में अधिकतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच गया है।

Share this story