Doonhorizon

Weather Update : इन राज्यों में आंधी और गरज के साथ होगी झमाझमा बारिश, प्रचंड गर्मी से मिलेगी राहत

देशभर में इन दिनों मौसम का मिजाज तेजी से करवट बदलता जा रहा है, जिससे कहीं तापमान में गिरावट तो कहीं आंधी के साथ बारिश देखने को मिल रही है।
Weather Update : इन राज्यों में आंधी और गरज के साथ होगी झमाझमा बारिश, प्रचंड गर्मी से मिलेगी राहत  

उत्तर भारत के कई हिस्सों में सुबह से बादलों की आवाजाही का दौर जारी है, जिससे तापमान में मामूली गिरावट दर्ज की जा रही है।

पर्वतीय इलाकों में सुबह बर्फबारी होने से पारी काफी नीचे गिर गया। इसके अलावा पूर्वोत्तर राज्यों में गर्मी का सितम देखने को मिल रहा है, जिससे हर किसी का पसीना निकल रहा है। दक्षिण भारत के कई इलाकों में बारिश होने से मौसम सुहावना हो गया। इस बीच भारतीय मौसम विभाग(आईएमडी) ने देश के कई राज्यों में गरज के साथ भारी बारिश की चेतावनी जारी कर दी गई है।

यहां जानिए मौसम का मिजाज

आईएमडी के अनुसार, देश की राजधानी दिल्ली में तेज धूप से निजात मिलने की संभावना जताई गई है। यहां वीरवार को 27 अप्रैल को न्यूनतम तापमान 22 डिग्री दर्ज किया जा सकता है, जबकि 37 डिग्री तक दर्ज किया जा सकता है। अगले 2 सप्ताह तक आसमान 2 हफ्ते तक आसमान में बादल छाए रहने की संभावना है।

इसके अलावा उत्तर पूर्व भारत में अगले 5 दिन मौसम खराब रहने की संभावना जताई गई है। आईएमडी के साथ अरुणाचल प्रदेश, असम और मेघालय में अगले 48 घंटे आंधी के साथ तेज बारिश की चेतावनी जारी कर दी गई है। रिपोर्ट के मुताबिक, 29 से 30 अप्रैल तक नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में बारिश की चेताववनी जारी कर दी गई है।

इन इलाकों में होगी तेज बारिश

आईएमडी के मुताबिक, आगामी 24 घंटे में कई हिस्सों में गरज के साथ बारिश की चेतावनी जारी कर दी गई है। पश्चिमी हिमालय पर मामूली बारिश के साथ मध्यम बारिश होने की संभावना जताई है। इसके अलावा जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के तमाम इलाकों में बर्फबारी का दौर देखने को मिल सकता है।

इसके साथ ही विदर्भ, तेलंगाना, दक्षिण, छत्तीसगढ, मराठवाड़ा, आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु और केरल के कई हिस्सों में गरज के साथ भारी बारिश की चेतावनी जारी कर दी गई है।

Share this story