Comedy Jokes : सुबह -सुबह पत्नी नींद से उठते ही बोली- अजी सुनते हो...

Comedy Jokes : काम में व्यस्त होने की वजह से लोगों के पास हंसने-हंसाने का भी समय नहीं हैं। हंसना सेहत के लिए बेहद ही लाभदायक होता है। हंसने से मन प्रसन्न रहता है जिससे तनाव से बचने में भी मदद मिलती है।
ऐसे में आज हम आपके लिए सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे कुछ मजेदार जोक्स (Funny Jokes) और चुटकुले (Chutkule) लेकर आए हैं। जो आपको हंसा- हंसाकर लोटपोट कर देंगे।।
टीचर- टीवी और न्यूज पेपर मे अंतर बताओ?
पप्पू- टीवी में हम रोटी नहीं लपेट सकते.......
=======================================
टीचर- शिक्षा के साथ एक कहानी सुनाओ
चिंटू- मैंने अपनी गर्लफ्रेंड को फोन किया, वो सो रही थी
फिर उसने मुझे फोन किया, तब मैं सो रहा था
शिक्षा- जैसी करनी वैसी भरनी.....
========================================
सुबह-सुबह पत्नी नींद से उठते ही बोली- अजी सुनते हो
पति- बोलो, क्या हुआ?
पत्नी- मुझे सपना आया कि आप मेरे लिए हीरों का हार लेकर आए हो
पति (गुस्से में)- ठीक है तो वापस सो जाओ और पहन लो......
==================================================
सुरेश (बॉस से)- सर मेरी पत्नी 5-6 दिनों के लिए मेरे साथ कहीं घूमने जाना चाहती है,
मुझे छुट्टी चाहिए
बॉस- नहीं मिलेगी
सुरेश- थैंक्यू सर, मैं जानता था कि मुसीबत में आप ही मेरे काम आएंगे......
==================================================
लड़की- मुझे इमोशनल लड़के बहुत पसंद हैं!
लड़का- वो तालाब देख रही है?
लड़की- हां... क्यों?
लड़का- वो मेरे ही आंसुओं से भरा है......