Comedy Jokes : भिखारी - भगवान के नाम पर कुछ दे दो...

Comedy Jokes : आपको स्वस्थ रखने में हंसी बड़ी भूमिका निभाती है। अगर आप सुबह और शाम नियमित रूप से हंसते हैं, तो कोई भी बीमारी, चाहे मानसिक हो या शारीरिक आपके आसापास भी नहीं भटकती है। 
Comedy Jokes : भिखारी - भगवान के नाम पर कुछ दे दो...

Comedy Jokes : इंसान को सेहतमंद रहने के लिए अच्छे खान-पान और अच्छी हवा की तरह हंसी की भी जरूरत होती है। आपको स्वस्थ रखने में हंसी बड़ी भूमिका निभाती है। अगर आप सुबह और शाम नियमित रूप से हंसते हैं, तो कोई भी बीमारी, चाहे मानसिक हो या शारीरिक आपके आसापास भी नहीं भटकती है।

इसलिए आपको हंसाने के लिए हम लेकर आए हैं कुछ वायरल हो रहे चुटकुले (Chutkule in Hindi), जिन्हें पढ़कर आप पेट पकड़कर ठहाके लगाने लगेंगे।

एक शराबी बीमार हुआ तो डॉक्टर के पास गया और बोला
डॉक्टर साहब मैं कुछ बीमार रहने लगा हूं
डॉक्टर बोला- तुम्हारा लीवर फूल गया है
शराबी- इसका मतलब यह हुआ कि अब इसमें और ज्यादा दारू आ सकती है
डॉक्टर चुप और शराबी खुश.....

================================================

बैंक के बाहर भीड़ लगी थी
एक आदमी बार-बार आगे जाने की कोशिश करता और लोग
उसे पकड़कर पीछे खींच लेते
5-6 बार पीछे खींचे जाने के बाद आदमी चिल्लाया और बोला-
लगे रहो लाइन में, मैं आज बैंक ही नहीं खोलूंगा....

================================================

भिखारी- भगवान के नाम पर कुछ दे दो
लड़की- कुछ नहीं है बाबा, माफ करो
भिखारी- कुछ नहीं तो अपना मोबाइल नंबर ही दे दो,
बाबा दुआ भी करेगा और मैसेज भी......

================================================

पत्नी (पति से)- तुम मुझे दो ऐसी बातें बोलो,
जिनमें से एक को सुनकर मैं खुश हो जाऊं
और दूसरी को सुनकर नाराज हो जाऊं
पति- पहली बात तुम मेरी जिंदगी हो और दूसरी
लानत है ऐसी जिंदगी पर.......

================================================

पप्पू (गप्पू से)- पहले मुझे पढ़ाई में कुछ समझ नहीं आता था
फिर मैंने टॉपर्स के साथ बैठना शुरू कर दिया
गप्पू- तो अब समझ में आता है? 
पप्पू- नहीं यार, अब तो टॉपर्स को भी कुछ समझ में नहीं आता है.......

Share this story