Comedy Jokes : लड़का - तुम बहुत खूबसूरत हो...

Comedy Jokes : सेहत के लिए हंसना बेहद फायदेमंद होता है। आज कल की भागदौड़ भरी जिंदगी में तनाव से बचना बहुत जरूरी है। ऐसे में जोक्स और चुटकुले माहौल को खुशनुमा बनाने में मददगार साबित होते हैं।
आज हम आपके लिए कुछ मजेदार चुटकुले लेकर आए हैं, जिन्हें पढ़कर ठहाके मारने लगेंगे आप।
जीजा अपनी साली के साथ चैटिंग करते हुए
जीजा - वाह तुम तो अपनी बहन से भी ज्यादा खुबसूरत हो
साली - जीजू आप बड़े वो हो।
जीजा - अच्छा ये तो बताओ तुम इतनी खुबसूरत कैसे हो?
आखिर क्या इस्तेमाल करती हो?
साली - फोटोशॉप और कैमरा फ़िल्टर।
जीजा बेहोश।
===================================
गटरू (अपनी गर्लफ्रेंड से)- आओ तुम्हे चांद पर ले जांऊ
गटरू की गर्लफ्रेंड- अरे नहीं यार रहने दो,
वहां व्हाट्सएप नहीं चलता है।
===================================
गोलू और उसकी शैतानियां
टीचर- तुमने कभी कोई अच्छा काम किया है?
गोलू- जी सर, बिल्कुल किया है! टीचर- कौन सा?
गोलू- एक बार एक महिला आराम से घर जा रही थी,
मैंने उनके पीछे कुत्ता दौड़ा दिया, वह जल्दी घर पहुंच गई।
===================================
लड़का- तुम बहुत खूबसूरत हो
लड़की- ओह जानू
लड़का- तुम तो बिल्कुल परियों जैसी हो।
लड़की- सच में?
लड़का- हां
लड़की- और क्या कर रहे हो अभी?
लड़का- मजाक
===================================
पप्पू - अगर तुम्हें गर्मी लगती है तो क्या करते हो?
गप्पू - मैं कूलर के पास जाकर बैठ जाता हूं।
पप्पू- अगर फिर भी गर्मी लगती है तो क्या करते हो?
गप्पू - तो फिर मैं कूलर चालू कर लेता हूं