Comedy Jokes : बॉयफ्रेंड - तुझमें रब दिखता है, यारा मैं क्या करूं...

Comedy Jokes : जिस तरह अच्छी हवा, अच्छा खानपान किसी भी इंसान के सेहतमंद रहने के लिए जरूरी होता है, उसी प्रकार आपकी हंसी भी आपको स्वस्थ रखने में अहम भूमिका निभाती है।
अगर आप सुबह-शाम हंसने की आदत डाल लें तो कोई भी बीमारी, चाहे मानसिक हो या शारीरिक आपके पास भी नहीं आएगी।
इसलिए हम आपके लिए कुछ ऐसे मजेदार चुटकुले (Funny Chutkule) लेकर आए हैं, जिन्हें पढ़ने के बाद आप हंसते-हंसते लोटपोट हो जाएंगे। तो चलिए शुरू करते हैं हंसने-हंसाने का ये सिलसिला।
पत्नी हाथ में बेलन लेकर पति से बोली- आप दो खाओगे या तीन
पति- क्या?
पत्नी- परांठा या रोटी
पति- साफ-साफ बोला करो यार, कलेजा मुंह को आ जाता है........
=====================================
बॉयफ्रेंड- तुझमें रब दिखता है, यारा मैं क्या करूं?
गर्लफ्रेंड- करना क्या है पैसा फेको, माथा टेको और चलते बनो
और भी भक्त लाइन में हैं......
=====================================
मास्टर जी- 'संगठन में ही शक्ति है' का एक अच्छा सा उदाहरण दो
पप्पू- जेब में एक बीड़ी हो तो टूट जाती है और पूरा बंडल हो तो नहीं टूटता
अब मास्टर जी के समझ नहीं आ रहा डांटू या तारीफ करूं?
=====================================
रवि- जानू, तुम दिन पर दिन खूबसूरत होती जा रही हो
पत्नी (खुश होकर)- ओ.. थैक्यू
रवि- हां सच में, तुम्हें देखकर रोटियां भी जलने लगी हैं........
=====================================
रिश्तेदार - राजू मैने तुझे फेसबुक पर ढूंढा, पर तू मिला नहीं
राजू (मन में) - मैंने तो आपको पहले ही ढूंढकर ब्लॉक कर दिया था.......