Comedy Jokes : डॉक्टर - आपके पति को बहुत ज्यादा आराम की जरुरत है...

Comedy Jokes : हर किसी के जीवन में हंसने-मुस्कुराने का काफी महत्व है। हंसने मन तनाव से दूर रहता है और आप चिंतामुक्त रहते हैं। इंसान की कई बीमारियों की वजह मानसिक तनाव है। तनाव के माहौल में आपको अगर खुश रहना है, तो हर दिन नियमित रूप से हंसना बहुत जरूरी है।
इससे आप तनाव मुक्त रहेंगे और आपके मन में सकारात्मक ख्याल आएंगे। हंसने से चेहरे की चमक बरकरार रहती है। इसीलिए हम आपको हंसाने के लिए हर दिन की तरह कुछ मजेदार जोक्स लेकर आए हैं।
इन जोक्स को पढ़कर आपकी हंसी कंट्रोल नहीं होगी। तो देर किस बात की, आइए चलते हैं हंसने और हंसाने के सफर पर।
टीचर- पढ़ना शुरू कर दो, एग्जाम आने वाले हैं
सोनू- सर जी, मैं तो दिन-रात पढाई करता हूं, चाहे तो आप कुछ भी पूछ लो
टीचर- अच्छा तो बताओ, लाल किला किसने बनाया
सोनू- लेबर और मिस्त्री ने मिलकर बनाया था
टीचर- अरे पागल, मेरा मतलब किसने बनवाया
सोनू- सर जी, उस समय के ठेकेदार ने बनवाया होगा।
=============================================
देवर का सिर पर चोट लग गई…
भाभी- ये कैसे हुआ देवर जी?
देवर- अरे, भाभी जी, मैं ईंट से पत्थर तोड़ रहा था।
भाभी- तो इसमें सिर कैसे चोट कैसे लग गई ?
देवर- भाभी जी इसी दौरान मुझे एक पड़ोसी ने कहा- कभी दिमाग का इस्तेमाल भी कर लिया कर।
=============================================
नौकरानी- मेम साब जल्दी आइये ,
आपके बच्चे ने मच्छर खा लिया है ,
मालकिन- अरे जल्दी से डॉक्टर को बुलाओ ,
नौकरानी- मालकिन घबराने की कोई बात नहीं ,
मैंने बच्चे को All Out पिला दिया है
=============================================
डॉक्टर- आपके पति को बहुत ज्यादा आराम की जरुरत है,
ये लो नींद की गोलियां
पत्नी- उन्हें ये कब देनी है डॉक्टर
डॉक्टर-ये उनके लिए नहीं, आपके लिए है।
=============================================
पप्पू- तु्म्हारी दुकान का दूध खराब है,
शरबत में डालते ही सारा दूध फट गया।
दूधवाला- कौन से शरबत में डाला था?
पप्पू- नींबू पानी में।