Comedy Jokes : दो औरतें बातें करते जा रही थीं...

Comedy Jokes : हंसने से जीवन में सकारात्मक ऊर्जा आती है। हंसने के लिए किसी खास मौके का इंतजार नहीं करना चाहिए, उसके लिए आप कभी भी समय निकालकर हंस सकते हैं।
हंसने-मुस्कराने से इम्यून सिस्टम बेहतर होता है और ब्लड सर्कुलेशन बढ़ता है। सेहतमंद रहने के लिए हेल्थ एक्सपर्ट्स और योग गुरु भी लोगों को हंसने की सलाह देते हैं।
ऐसे में आज हम आपके लिए सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे कुछ मजेदार जोक्स (Funny Jokes) और चुटकुले (Chutkule) लेकर आए हैं। जो आपको हंसा- हंसाकर लोटपोट कर देंगे।
आदमी- पढ़ा-लिखा हूं बाबा, पर नौकरी नहीं लग रही क्या करूं?
बाबा- कहां तक पढ़े हो?
आदमी- बाबा मैने BA किया है
बाबा- एक बार और BA कर लो,
दो बार करने से बाबा बन जाओगे
फिर नौकरी करने की जरुरत ही नहीं पड़ेगी......
======================================
पत्नी- सुनो जी, डॉक्टर ने मुझे एक महीना आराम के लिए
स्विट्ज़रलैंड या पेरिस जाने को कहा है, हम कहां जायेंगे?
पति- दूसरे डॉक्टर के पास......
======================================
मोनू- छुट्टी चाहिए सर
बॉस- क्यों चाहिए?
मोनू- सर, लेकर देखनी है... कैसी लगती है?
======================================
दो औरतें बातें करते जा रही थीं
पहली- पता है, अपने गांव के सरपंच कोमा में चले गए
दूसरी- हां बहन, पैसे वाले तो कहीं भी जा सकते हैं......
======================================
बाप- नालायक तू फेल कैसे हो गया?
बेटा- पेपर में मास्टरजी ने सवाल ही ऐसे दिए थे,
जो मैंने कभी सुने ही नहीं थे
बाप- तो तूने जवाब कैसे-कैसे लिखे?
बेटा- मैं भी होशियार ठहरा
मैं भी ऐसे उत्तर लिख आया, जो कभी मास्टर ने भी नहीं सुने.......