Comedy Jokes : गर्लफ्रेंड - सिर्फ मेरे लिए ही पान क्यों लाए हो...

Comedy Jokes : काम में व्यस्त होने की वजह से लोगों के पास हंसने-हंसाने का भी समय नहीं हैं। हंसना सेहत के लिए बेहद ही लाभदायक होता है। हंसने से मन प्रसन्न रहता है जिससे तनाव से बचने में भी मदद मिलती है।
ऐसे में आज हम आपके लिए सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे कुछ मजेदार जोक्स (Funny Jokes) और चुटकुले (Chutkule) लेकर आए हैं। जो आपको हंसा- हंसाकर लोटपोट कर देंगे।
गोलू घबराया हुआ पुलिस स्टेशन पहुंचा
गोलू (पुलिस से)- मैं गिरफ्तार होना चाहता हूं
पुलिस- क्यों भाई, तुमने ऐसा क्या किया है?
गोलू- मैंने अपनी बीवी के सिर पर जोर से डंडा मार दिया था
पुलिस- तो वो मर गई क्या?
गोलू- नहीं बच गई और अब वो मुझे नहीं छोड़ेगी.....
=================================
दो दोस्त आपस में बात करते हुए
रामू- मैं कभी भी ईट का जवाब पत्थर से नहीं देता
श्यामू- क्यों?
रामू- क्योंकि पत्थर खोजने में बहुत समय लग जाता है.......
=================================
लड़के वाले लड़की देखने आए
लड़के वाले- आपकी लड़की का क्या नाम है?
लड़की वाले- हमारी प्यारी, सबकी प्यारी, रामप्यारी
लड़की वाले- आपके लड़के का क्या नाम है?
लड़के वाले- हमारा पी, आपका पी, सबका पी.. पप्पी......
=================================
एक कस्टमर ने हलवाई के बेटे से पूछा- तेरे पापा की तो रसगुल्ले की दुकान है
तेरा खाने का मन नहीं करता बेटा?
बेटा बहुत मासुमियत से बोला- बहुत मन करता है, अंकल
लेकिन पापा गिन कर रखते हैं, इसलिए बस चूस के वापिस रख देता हूं
=================================
पति (पत्नी से)- तुम बहुत प्यारी हो
पत्नी- थैंक्स, मजा आ गया सुनकर
पति- तुम बिल्कुल राजकुमारी जैसी हो
पत्नी- थैंक्यू सो मच और बताओ क्या कर रहे हो?
पति- खाली बैठा था, सोचा मजाक ही कर लूं.......