Comedy Jokes : पत्नी - बहुत मोटे हो गए हो तुम...

Comedy Jokes : आज कल की भागदौड़ भरी जिंदगी में मानिसक तनाव और चिंता की वजह से होने वाली बीमारियों से बचना है, तो इंसान को अपनी दिनचर्या में हंसी को शामिल कर लेना चाहिए।
जोक्स और चुटकुले इंसान को हंसाने में काफी मदद करते हैं। इसलिए हम आपके लिए कुछ मजेदार जोक्स (Funny Jokes) और चुटकुले (Chutkule) लेकर आए हैं जिन्हें पढ़ने के बाद आप हंस हंसकर लोटपोट हो जाएंगे।
गर्लफ्रेंड- अगर मैं मर जाऊं तो तुम क्या करोगे?
बॉयफ्रेंड- मैं भी मर जाऊंगा
गर्लफ्रेंड- इतना प्यार करते हो तुम मुझसे
बॉयफ्रेंड- अरे नहीं, तेरे चक्कर में उधारी इतनी हो गई है
कि जीना मुश्किल है......
===========================================
राजू (सुरेश से)- असली मोहब्बत करने वाला बंदा
90 किलो की महिला को भी बेबी बोलता है
भले ही बेबी, बेबी एलीफेंट क्यों न हो......
===========================================
लड़की (लड़के से)- मैं तुम्हें आलू के पराठे की तरह प्यार करती हूं
और तुम मुझे करेले की सब्जी की तरह इग्नोर करते हो.....
===========================================
गर्लफ्रेंड- मैं मां बनने वाली हूं
बॉयफ्रेंड- और मैं?
गर्लफ्रेंड- तुम मामा....
===========================================
पत्नी- बहुत मोटे हो गए हो तुम
पति- तुम भी तो कितनी मोटी हो गई हो
पत्नी- पर मैं तो मां बनने वाली हूं
पति- तो मैं भी तो बाप बनने वाला हूं......