Comedy Jokes : पत्नी - सुनो जी, मैं ड्राइवर को नौकरी से निकालने वाली हूं...

Comedy Jokes : इंसान को सेहतमंद रहने के लिए अच्छे खान-पान और अच्छी हवा की तरह हंसी की भी जरूरत होती है। आपको स्वस्थ रखने में हंसी बड़ी भूमिका निभाती है।
अगर आप सुबह और शाम नियमित रूप से हंसते हैं, तो कोई भी बीमारी, चाहे मानसिक हो या शारीरिक आपके आसापास भी नहीं भटकती है।
इसलिए आपको हंसाने के लिए हम लेकर आए हैं कुछ वायरल हो रहे चुटकुले (Chutkule in Hindi), जिन्हें पढ़कर आप पेट पकड़कर ठहाके लगाने लगेंगे।
बेटा- पापा एक बात बोलूं
पापा- हां बोल
बेटा- फेसबुक पर मेरी 10 फेक आईडी हैं
पापा- तो मुझे क्यों बता रहा है
बेटा- वो जिस पूजा को आप 10 दिन से चाय पर बुला रहे हैं न
वो मैं ही हूं......
===========================================
बेटा- पापा आप इंजीनियर कैसे बने?
पापा- बेटा उसके लिए बहुत मेहनत करनी पड़ती है और बहुत तेज दिमाग होना चाहिए
बेटा- तभी तो पूछ रहा हूं कि आप इंजीनियर कैसे बने
दे चप्पल, दे चप्पल, दे चप्पल....
===========================================
मास्टर- महापुरुष क्या होता है?
संजू- सर जो पुरुष अपनी पत्नी और मां के बीच सामजंस्य बिठा लेता है
वही असल में महापुरुष होता है....
===========================================
पत्नी- सुनो जी, मैं ड्राइवर को नौकरी से निकालने वाली हूं
उसके चक्कर में मैं सात बार मरते-मरते बची
पति- उसे एक और मौका देके देखो ना
पत्नी बेहोश.....
===========================================
हरीश- बताओ हमारे हाथ की उंगलियों के बीच जगह क्यों होती है
संजू- ताकि कोई आए हाथों को पकड़े और उंगलियों के बीच बीड़ी लगाकर कहे
ले एक कश लगा ले जिंदगी में कुछ नहीं रखा है....