Doonhorizon

Today's Paper

Today's Paper

Funny Chutkule: पप्पू - मां ये लड़कियां इतने व्रत क्यों रखती हैं?

Desi Latest Chutkule: आज की भागदौड़ भरी जिंदगी में इंसान को हर दिन नई चुनौतियों और मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। सामाजिक दबाव और काम का बोझ होने से इंसान मानसिक तनाव से परेशान रहता है। 
Funny Chutkule: पप्पू - मां ये लड़कियां इतने व्रत क्यों रखती हैं?
Funny Chutkule: पप्पू - मां ये लड़कियां इतने व्रत क्यों रखती हैं?

इस तनाव से बचने का सबसे अच्छा उपाय है कि इंसान को खुश रहना चाहिए या खुलकर हंसना चाहिए। बड़े-बड़े एक्सपर्ट्स और डॉक्टर भी रोज थोड़ी देर हंसने का सलाह देते हैं। ऐसे में आपको हंसाने के लिए हम कुछ झन्नाटेदार चुटकुले लेकर आए हैं जिसे पढ़कर आपकी हंसी कंट्रोल नहीं हो पाएगी। तो देर किस बात की चलिए शुरू करते हैं हंसने हंसाने का सिलसिला...

संता (बंता से)- आज मैंने अपनी पत्नी को वॉचमैन के साथ पिक्चर देखने जाने का प्लान बनाते हुए सुना
बंता- तो फिर तुम उनके पीछे नहीं गए? 
संता- नहीं यार, दरअसल वह पिक्चर मेरी देखी हुई थी...

=======================

संता (बंता से)-  जल्दी से तैयार हो जाओ बंता
बंता- क्यों ?
संता- अरे आज लड़की वाले मुझे देखने आ रहे हैं
बंता- अबे तुझे किसने कहा?
संता- अरे वो पड़ोस में अंकल हैं ना मैंने उनकी लड़की को छेड़ दी,
तो वो बोले देख लेंगे तुझे...

=======================

एक भिखारी को 100 का नोट मिला
वो फाइव स्टार होटल में गया और भरपेट खाना खाया
1500 रुपये का बिल आया, उसने मेनेजर से कहा, पैसे तो नहीं है
मैनेजर ने पुलिस के हवाले कर दिया
भिखारी ने पुलिस को 100 का नोट दिया, और छूट गया
इसे कहते हैं, फाइनेंसियल मैनेजमेंट विदाउट एमबीए इन इंडिया...

=======================

पप्पू- मां ये लड़कियां इतने व्रत क्यों रखती हैं?
मां- बेटा इतनी आसानी से थोड़ी मिल जाएगा किसी को तू
पप्पू (मन ही मन सोचता हुआ) बोला- कसम से आज पहली बार
देवता वाली फीलिंग आ रही है...

=======================

लड़की- क्या तुम मेरे लिए शेर को मार के ला सकते हो?
लड़का- नो जी, कुछ और बताओ, मैं तुम्हारे लिए और कुछ भी कर सकता हूं
लड़की- क्या मैं मैं तुम्हारा फेसबुक/व्हाट्सऐप चेक कर सकती हूं?
लड़का- कहां है वो शेर, जिसके बारे में तुम बात कर रही थी...

Share this story