Doonhorizon

Today's Paper

Today's Paper

आज के मजेदार जोक्स: जलन की शिकायत लेकर एक खूबसूरत लड़की देहाती डॉक्टर के पास जाकर बोली...

Husband Wife Jokes in Hindi: जिस तरह अच्छी हवा, अच्छा खानपान किसी भी इंसान के सेहतमंद रहने के लिए जरूरी होता है, उसी प्रकार आपकी हंसी भी आपको स्वस्थ रखने में अहम भूमिका निभाती है। 
आज के मजेदार जोक्स: जलन की शिकायत लेकर एक खूबसूरत लड़की देहाती डॉक्टर के पास जाकर बोली...
आज के मजेदार जोक्स: जलन की शिकायत लेकर एक खूबसूरत लड़की देहाती डॉक्टर के पास जाकर बोली...

अगर आप सुबह-शाम हंसने की आदत डाल लें तो कोई भी बीमारी, चाहे मानसिक हो या शारीरिक आपके पास भी नहीं आएगी। इसीलिए हम आपके लिए कुछ ऐसे मजेदार चुटकुले (Funny Jokes in Hindi)  लेकर आए हैं। इन जोक्स (BF Jokes in Hindi) को पढ़ने के बाद आप हंसते-हंसते लोटपोट हो जाएंगे। तो चलिए शुरू करते हैं हंसने-हंसाने का ये सिलसिला...

जलन की शिकायत लेकर एक खूबसूरत लड़की देहाती डॉक्टर के पास जाकर बोली...
लड़की- मेरे चेहरे में जलन हो रही है।
डॉक्टर- आपके चेहरे का हमें एक्स रे करना पड़ेगा।
लड़की- एक्स रे में क्या होता है?
डॉक्टर- चेहरे की फोटो खींची जाती है।
लड़की- 5 मिनट रुको, मैं मेकअप कर लूं।
डॉक्टर बेहोश।

===========================

पतिदेव ने बताया वजन कम करने का गजब उपाय
पत्नी - मेरा वेट कैसे कम होगा? पति- अपनी गर्दन को दाएं बाएं हिलायें ।
पत्नी - किस समय? 
पति- जब कोई खाने को पूछे

==========================

पिंटू पढाई में कमजोर था
हमेशा दोस्तों के साथ मस्ती करता रहता था
मास्टर जी- तुम्हारे अंग्रेजी में इतने कम नंबर क्यों आये?
पिंटू- मास्टर जी, आया नहीं थी ना उस दिन
मास्टर जी- अरे, क्या तुम पेपर वाले दिन आई ही नहीं थे?
पिंटू- नहीं, वो मेरे बगल वाला लड़का नहीं आया था।

==========================

संता- बताओ दुनिया का सबसे पुराना जीव कौन सा है?
बंता- जेब्रा
संता- वो कैसे?
बंता- वो ब्लैक एंड व्हाइट है ना...!!

==========================

संता के हाथ में नया फोन देखकर बंता बोला- नया फोन कब खरीदा?
संता- अरे मेरा नहीं, गर्लफ्रेंड का है.
बंता- गर्लफ्रेंड का फोन तू क्यों ले आया?
संता- रोज कहती थी मेरा फोन नहीं उठाते, आज मौका मिला तो उठा लाया...!!

Share this story