Chanakya Niti : अपने Boyfriend या Girlfriend से भी ना शेयर करें ये बातें, वरना कोई भी कर सकता है ब्लैकमेल

आचार्य चाणक्य की नीतियां आज भी प्रासंगिक हैं. चाणक्य ने एक श्लोक के जरिए बताया है कि व्यक्ति को किन बातों को शेयर करने से बचना चाहिए.
Chanakya Niti : अपने Boyfriend या Girlfriend से भी ना शेयर करें ये बातें, वरना कोई भी कर सकता है ब्लैकमेल

आचार्य चाणक्य बहुत जाने माने शिक्षाविद् थे। उन्होंने नीति शास्त्र में एक मनुष्य के जीवन के हर पहलुओं पर चर्चा की है। इसमें मनुष्य के जन्म, विवाह, धन, वैभव व्यापार सहित तमाम बातें शामिल की गयी हैं।चाणक्य ने इससे सम्बंधित एक बात कही है जिसमें भूल कर भी इन बातों कोकिसी को शेयर नहीं करना चाहिए।

स्वयं का दुख न शेयर करें

आचार्य के अनुसार अपना दुःख भूलकर भी किसी को शेयर नहीं करना चाहिए क्योंकि अगर आप ऐसा करेंगे तो लोगों के बीच आप मज़ाक़ बनजाएँगे। लोगों के समक्ष जब आप अपना दुख बताएँगे तो पहले लोग आपको सहानुभूति दिखाएँगे पर  बाद में दूसरों के सामने आपकी जमकरमज़ाक़ बनाएँगे।

प्रेम सम्बंध न करें जाहिर

भूलकर भी अपने प्रेम संबंधो को किसी के सामने ज़ाहिर ना करें नहीं तो यह आपके लिए परेशानी पैंदा कर सकती हैं।

धन की न करें बात

आचार्य के अनुसार धन से जुड़ी बातें हमेशा गुप्त रखनी चाहिए अन्यथा आपकी ज़िंदगी में परेशानियाँ आना शुरू हो जाती है।

परिवारिक बुराई से बचें

आचार्य के अनुसार कभी भी दूसरों के सामने परिवार की बुराई नहीं करनी चाहिए। क्योंकि आगे जाकर यह आपके नीचे होने का कारण बनसकता है। परिवारिक बुराई  से खुद को दूर रखें।

आंख मूंदकर भरोसा न करें

आचार्य के अनुसार कभी भी किसी व्यक्ति पर आंख मूंदकर भरोसा नहीं करे। जो लोग भी ऐसा करते हैं वह सबसे ज्यादा धोखे का शिकार बनतेहैं। इसलिए बहुत सोच–समझकर कर ही विश्वास करें।

इसके साथ ही किसी को अपने दिल की बात शेयर ना करें, क्योंकि वक्त के साथ यह आपके लिए हानिकारक हो सकता है।

Share this story