अब वन स्टॉप सेंटर और महिला शक्ति केन्द्र समन्वय स्थापित कर करेंगे काम

अब वन स्टॉप सेंटर और महिला शक्ति केन्द्र समन्वय स्थापित कर करेंगे काम


-मानसिक मंदित महिलाओं के लिए गृह की होगी स्थापना

-लखनऊ में 100-100 बेड की क्षमता के दो गृहों का होगा संचालन

-वन स्टॉप सेंटर के तहत 26 जिलों में कुल 252 रिक्त पदों पर होगी भर्ती

लखनऊ, 10 मई (हि.स.)। प्रदेश की महिलाओं और बेटियों को बेहतर सुविधाएं देने और उनकी समस्याओं का तेजी से निराकरण करने के लिए अब वन स्टॉप सेंटर और महिला शक्ति केन्द्र समन्वय के साथ काम करेंगे। ऐसे में योगी सरकार की ओर से प्रदेश की महिलाओं, बेटियों की सुरक्षा, स्वावलम्बन और सम्मान के लिए जो संकल्प लिया गया है, वह सभी वादे समय सीमा से पहले पूरे हो सकेंगे।

वन स्टॉप सेन्टरों का महिलाओं से सम्बंधित विभिन्न गतिविधियों के हब के रूप में विकास किया जाएगा। उनको सुरक्षा व सशक्तिकरण के लिए एक ही छत के नीचे समस्त सेवाएं मिलेंगी। महिलाओं और बेटियों को आर्थिक सहायता, रोजगार, स्वरोजगार, कौशल प्रशिक्षण से जुड़ी समस्त योजनाओं की जानकारी दी जाएगी। योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए सम्बन्धित विभाग और अधिकारी से समन्वय स्थापित कर काम करेंगे।

महिला कल्याण विभाग की ओर से 100 दिवसों की कार्ययोजना तैयार किया गया है। इसके तहत हर 15 दिवसों में ब्लॉक स्तर पर भव्य स्वावलम्बन कैम्पों का आयोजन कर सरकार द्वारा संचालित योजनाओं जैसे मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, उप्र मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना, पति की मृत्युपरांत निराश्रित महिला पेंशन योजना आदि के फार्म भरवाएं और स्वीकृत कराए जाएंगे। इसके साथ ही मानसिक मंदित महिलाओं के लिए गृह की स्थापना की जाएगी। इसके तहत स्वयंसेवी संस्थाओं के जरिए लखनऊ में 100-100 बेड की क्षमता के दो गृहों का संचालन किया जाएगा। इसकी कुल लागत 4.57 करोड़ है। बता दें कि सामान्य महिलाओं के लिए संचालित विभागीय संस्थाओं में 203 मानसिक मंदित महिलाओं को आश्रय दिया गया है।

महिलाओं को दिया जाएगा कौशल विकास प्रशिक्षण

विभाग की ओर से आने वाले छह माह की कार्ययोजना को तैयार कर लिया गया है। महिला संरक्षण और बाल देख-रेख संस्थाओं में निवासित बच्चों व महिलाओं का कौशल विकास प्रशिक्षण दिया जाएगा। संस्थाओं में आवासित महिलाओं और 16 वर्ष से अधिक आयु के बच्चों को उनकी अभिरुचि के अनुरूप कौशल विकास प्रशिक्षण से जोड़ने हेतु उनकी अभिरुचि की मैपिंग व मैपिंग उपरांत प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसके साथ ही संविदा तथा सेवा प्रदाता के जरिए से भरे जाने वाले पदों में से रिक्त पदों पर कार्मिकों का चयन किया जाएगा। इसमें मिशन वात्सल्य के तहत कुल 136 रिक्त पद और वन स्टॉप सेंटर के तहत 26 जिलों में कुल 252 रिक्त पदों को भरा जाएगा।

हिन्दुस्थान समाचार/ दिलीप शुक्ला

Share this story