सीता नवमी पर सांस्कृतिक कार्यक्रम

सीता नवमी पर सांस्कृतिक कार्यक्रम


भागलपुर, 10 मई (हि.स.)।जिले के मध्य विद्यालय जगदीशपुर में जानकी नवमी मंगलवार को सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित कर धूमधाम से मनाया गया। बाल संसद की प्रधानमंत्री आकृति आनंद मां सीता के प्रतिरूप में विद्यालय में उपस्थित हुई। उनके आगे छात्र एवं शिक्षकों के द्वारा भजन और गीत गाए गए।

इस अवसर पर प्रधानाध्यापक आशुतोष चन्द्र मिश्र ने कहा कि मां सीता एक श्रेष्ठ पत्नी, एक उत्तम बहू, प्रजाजनों के लिए मातृ तुल्य महारानी और एक ऐसी मां जिसने विपरीत परिस्थितियों में अपनी संतानों को महान संस्कारित वीर योद्धा बनाया। ऐसे उदाहरण संसार में बहुत कम ही देखने को मिलते हैं। इस कार्यक्रम में शिक्षिका बिन्दु कुमारी, भारती कुमारी, कौशिल्या, कुमारी मीनाक्षी कुमारी तथा पुष्पलता कुमारी ने बच्चों को सहयोग किया।

हिन्दुस्थान समाचार/बिजय

Share this story