अनीस खान हत्याकांड के खिलाफ सड़कों पर उतरे डीवाईएफआई कार्यकर्ता

अनीस खान हत्याकांड के खिलाफ सड़कों पर उतरे डीवाईएफआई कार्यकर्ता


कोलकाता, 10 मई (हि.स.)। हावड़ा जिले के आमता में बहुचर्चित छात्र नेता अनीस खान हत्याकांड को लेकर डीवाईएफआई के कार्यकर्ता सड़कों पर उतरे हैं। मंगलवार सुबह के समय सैकड़ों की संख्या में एकत्रित हुए वामपंथी छात्र संगठन के कार्यकर्ताओं ने आमता स्थित खान के घर के सामने से रैली निकाली।

डीवाईएफआई के प्रदेश सचिव मीनाक्षी मुखर्जी ने रैली का नेतृत्व किया। मीनाक्षी ने बताया कि लगातार तीन दिनों तक रैलियां होती रहेंगी। पूरे हावड़ा के विभिन्न इलाकों में घूमने के बाद कोलकाता के रानी रासमणी एवेन्यू में गुरुवार को रैली का समापन होगा। वहां जनसभा भी होगी। उन्होंने कहा कि इस रैली के बाद शनिवार से पूरे राज्य में बड़े पैमाने पर आंदोलन किया जाएगा।

मीनाक्षी ने कहा कि अनीस खान की हत्या पुलिस कर्मियों ने की है और इसे आत्महत्या का रूप देने की कोशिश की जा रही है। जब तक घटना की सीबीआई जांच के आदेश नहीं हो जाते और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई नहीं होती तब तक आंदोलन जारी रखा जाएगा।

हिन्दुस्थान समाचार / ओम प्रकाश

Share this story