जोधपुर और बारां हादसे में मारे गए लोगों के प्रति मुख्यमंत्री गहलोत ने जताई संवेदना

जोधपुर और बारां हादसे में मारे गए लोगों के प्रति मुख्यमंत्री गहलोत ने जताई संवेदना


जयपुर, 10 मई (हि.स.)। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मंगलवार को जोधपुर के सूरसागर और बारां में एनएच 27 के पास हुए सड़क हादसे में मारे गए लोगों के प्रति संवेदनाएं प्रकट की। दोनों हादसों में चार बालकों समेत सात लोगों की मृत्यु हुई है।

मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर लिखा कि जोधपुर में सूरसागर के कालीबेरी क्षेत्र में खान में भरे पानी में नहाते समय डूबने से 4 बालकों की मृत्यु बेहद दुखद एवं दुर्भाग्यपूर्ण है। मेरी गहरी संवेदनाएं बच्चों के माता-पिता एवं परिजनों के साथ हैं, ईश्वर उन्हें इस कठिन समय में सम्बल प्रदान करें। उन्होंने लिखा कि बारां में कोतवाली क्षेत्र में कोटा रोड एनएच 27 के पास हुए सड़क हादसे में 3 लोगों की मृत्यु दुखद है। शोकाकुल परिजनों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं, ईश्वर उन्हें इस कठिन समय में सम्बल दें एवं दिवंगतों की आत्मा को शांति प्रदान करें।घायल व्यक्तियों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना है।

हिन्दुस्थान समाचार/रोहित

Share this story