कांग्रेस शिक्षक प्रकोष्ठ महासचिव ने मप्र सरकार द्वारा सेवानिवृति उम्र बढाने पर जताया हर्ष

कांग्रेस शिक्षक प्रकोष्ठ महासचिव ने मप्र सरकार द्वारा सेवानिवृति उम्र बढाने पर जताया हर्ष


सहरसा,10 मई (हि.स.)।कांग्रेस शिक्षक प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव डॉ संजीव कुमार झा ने सर्वोच्च न्यायालय के इस न्यायादेश के प्रति अपना आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस फैसले के आलोक में बिहार में भी अनुदानित माध्यमिक विद्यालय और इंटर कॉलेज के शिक्षकों की सेवा निवृत्ति उम्र निश्चित रूप से 65 वर्ष किये जाने की मांग की।

उन्होने बताया कि मध्य प्रदेश के अनुदानित शिक्षकों के सेवा निवृत्ति उम्र को 65 वर्ष किये जाने को लेकर दायर याचिका पर सर्वोच्च न्यायालय के जस्टिस बीवी नागरथना की खंडपीठ ने सुनवाई करते हुए गुरुवार को अपना अंतिम फैसला देते हुए कहा कि सरकारी विद्यालय और महाविद्यालय की तरह अनुदानित संस्थानों के शिक्षक भी सेवा निवृत्ति उम्र 65 वर्ष के लिए पूरी तरह हकदार हैं।वही अन्य कई राज्यों की तरह बिहार में भी मनमाने अनुदान की जगह वेतनमान देने की मांग की।श्री झा ने बताया कि राज्य के 60 फीसदी विद्यार्थी विशेषकर ग्रामीण इलाकों के संबद्ध संस्थानों में शिक्षा प्राप्त करते हैं। लेकिन पिछले तीन दशकों से इन शिक्षकों को आश्वासन के सिवाय कुछ भी नहीं मिला है , जो कि बेहद दुर्भाग्यपूर्ण और चिंतनीय है।

हिन्दुस्थान समाचार/अजय

Share this story