जगदलपुर : मुख्यमंत्री और स्वास्थ्य मंत्री की जगदलपुर : मुख्यमंत्री और स्वास्थ्य मंत्री की आपसी लड़ाई का खामियाजा जनता उठा रही है - केदार कश्यपआपसी लड़ाई का खामियाजा जनता उठा रही है - केदार कश्यप

जगदलपुर : मुख्यमंत्री और स्वास्थ्य मंत्री की जगदलपुर : मुख्यमंत्री और स्वास्थ्य मंत्री की आपसी लड़ाई का खामियाजा जनता उठा रही है - केदार कश्यपआपसी लड़ाई का खामियाजा जनता उठा रही है - केदार कश्यप


जगदलपुर, 10 मई (हि.स.)। भाजपा प्रदेश प्रवक्ता और पूर्व मंत्री केदार कश्यप ने प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंहदेव के बीच संबंधों को लेकर कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव के बीच जारी आपसी लड़ाई का खामियाजा बस्तर और सरगुजा क्षेत्र की जनता को उठाना पड़ रहा है, बस्तर और सरगुजा संभाग में स्वास्थ्य सेवाएं वेटिलेटर पर चली गई है, आम जनता परेशान है। किसी भी प्रकार की नई योजनाएं शुरू नही हो पा रही है, जो प्रदेश को बदहाली की तरफ ले जा रही है। पुरानी योजनाओं के क्रियान्वयन के लिए न नीति है न नीयत है।

कश्यप ने कहा कि मुख्यमंत्री और स्वास्थ्य मंत्री के बीच की खाई अब रंजिश में बदलती जा रही है, स्वास्थ्य मंत्री के बस्तर और दंतेवाड़ा दौरे में जिला प्रशासन के मुखिया का प्रोटोकाल में न पहुंचना किसके इशारे पर हो रहा है, यह जनता भलीभांति जानती है। बड़े अधिकारियों के साथ-साथ पार्टी संगठन से जुड़े बड़े पदाधिकारियों की अनुपस्थिति ने बता दिया कि इस रंजिश की आग अब पूरे प्रदेश में फैलती जा रही है। जिसका नुकसान बस्तर और सरगुजा संभाग के आदिवासी भाइयों और बहनों को उठाना पड़ रहा है।

हिन्दुस्थान समाचार/ राकेश पांडे

Share this story