गौला खनन मजदूर संघर्ष समिति ने किया किया प्रदर्शन

गौला खनन मजदूर संघर्ष समिति ने किया किया प्रदर्शन


हल्द्वानी, 10 मई (हि.स.)। गौला खनन मजदूर संघर्ष समिति ने पुलिस उत्पीड़न के विरोध में मंगलवार दोपहर शीशमहल गौला गेट में प्रदर्शन किया। उन्होंने कहा कि गौला से जुड़े वाहन नो एंट्री के चलते सुबह के वक्त क्रशर में माल खाली करने जाते हैं तो पुलिस गाड़ियों को रोक कर परेशान किया जाता है जिससे वाहन स्वामियों का उत्पीड़न हो रहा है।

गौला से जुड़े वाहन स्वामियों ने कहा कि अगर इसी तरह उत्पीड़न किया जाएगा तो अपने वाहनों को सरेंडर कर देंगे जिससे सरकार को राजस्व का नुकसान होगा। गौला खनन मजदूर संघर्ष समिति के अध्यक्ष राजेंद्र सिंह बिष्ट ने कहा की नो एंट्री के चलते सुबह के वक्त क्रशरओं में वाहन माल खाली करने जाते हैं जिन्हें कभी भी पुलिस वाहनों को रोककर नए नए नियम बता कर वाहन चालकों का उत्पीड़न किया जाता है। उनके द्वारा बीच-बीच में 108 कुंटल जो खनन समिति द्वारा लागू हैं उसे भी ओवरलोड बताया जा रहा है जबकि इस वर्ष गौला से जुड़े डंपर स्वामियों की आर्थिक स्थिति खराब है। समिति ने यह निर्णय लिया गया अगर मुख्यमंत्री हल्द्वानी आएंगे तो इस संदर्भ में विरोध दर्ज कराया जाएगा।

हिन्दुस्थान समाचार/अनुपम गुप्ता

Share this story