हरेराम संकीर्तन शुभारंभ से पहले निकाली गयी क्लश यात्रा

हरेराम संकीर्तन शुभारंभ से पहले निकाली गयी क्लश यात्रा


किशनगंज 10 मई (हि.स.)। शहर के फरिंगगोला वार्ड नंबर 09 में तीन दिवसीय श्री-श्री 1008 हरेराम संकीर्तन बुधवार से शुभारंभ होगी।हरेराम संकीर्तन शुभारंभ से पहले मंगलवार को फरिंगगोला आयोजन समिति के तत्वावधान में संकीर्तन स्थल फरीरिंगोला से कलश यात्रा निकाली गयी। बड़ी संख्या में महिलाऐं सिर पर कलश लेकर नगर भ्रमण करते हुआ शहर के डेमार्केट रमजान नदी के छठ घाट पर पहुंची और कलश में जल भरकर वापस आयोजन स्थल पर यात्रा संपन्न हुयी।

मौके पर उपस्थित आयोजन समिति के अध्यक्ष विनोद पासवान ने बताया कि यह आयोजन यहा तीन दिवसीय है जिसमें हर वर्ष की भांति इस वर्ष कुछ उल्लास ज्यादा ही है । क्योंकि इस बीते दो वर्षो में कोरोना काल के पाबंदियों के कारण सार्वजनिक आयोजन के लिए अनुमति नही थी और इस वर्ष अनुमति मिली है तो स्वभाविक ही खुशी होगी ।उन्होंने कहा कि बुधवार सुबह से विधिवत् हरेराम संकीर्तन शुभारंभ हो जाऐगी और लगातार 48 घंटे तक जारी रहेगी।

मौके पर आयोजन समिति सचिव कमल दास एवं फिरोज आलम ने संयुक्त रूप से बताया कि यह आयोजन सद्भावपूर्ण स्थानीय लोगों के सहयोग से हो रही है ।

हिन्दुस्थान समाचार/ सुबोध

Share this story