पलवल : सभी सीएचसी/पीएचसी पर लगाई जा रही हैं बूस्टर डोज: डा. बह्मदीप सिंधू

पलवल : सभी सीएचसी/पीएचसी पर लगाई जा रही हैं बूस्टर डोज: डा. बह्मदीप सिंधू


लोगों से की अपील, सभी लगवाएं अपनी बूस्टर डोज

पलवल, 10 मई (हि.स.)। जिले के सभी सीएचसी/पीएचसी पर बूस्टर डोज लगाई जा रही है। पलवल जिले में यह डोज फ्री लगाई जा रही है, जबकि सभी जिलों में यह डोज लगाने के लिए 350 रुपए देने पड़ते हैं। सिविल सर्जन डा. ब्रहमदीप सिंधू ने मंगलवार को बताया कि ने स्वास्थ्य विभाग की सभी संस्थाओं में 18 से 59 वर्ष आयु के सभी पात्र लाभर्थियों को निशुल्क एहतियाती खुराक लगाई जा रही है। सभी इस अवसर का लाभ उठाएं। उन्होंने सभी से अपील की है कि अपने दिनचर्या में कोविड प्रोटोकॉल अपनाएं एवं योग व मैडिटेशन को जरूर शामिल करें।

सिविल सर्जन ने बताया कि देश में वायरोलॉजी विशेषज्ञों का कहना है कि भारत के कुछ हिस्सों में कोरोना घटता बढ़ता जरूर रहेगा, लेकिन चौथी लहर की आशंका दूर-दूर तक नहीं है। इसके बावजूद हरियाणा में लगातार मिल रहे संक्रमणों को देखते हुए गुरूग्राम और फरीदाबाद में कुछ समय से पाबंदियां लगाने पर विचार किया जा रहा है। पलवल जिले में बढ़ते मामलों को देखते हुए स्वास्थ्य से जुड़े कर्मचारियों और अधिकारियों को यह पता लगाने का निर्देश दिया है कि ऐसा क्यों हो रहा है। कोरोना के मामले आखिर इन दिनों जिले में आ रहे हैं, इस मामले में अधिकारियों का कहना है कि जिला में विदेशियों का आना-जाना बहुत होता है। कोरोना के बढ़ते हुए मामलों को देखते हुए हरियाणा सरकार ने मास्क लगाना अनिवार्य कर दिया है। सिविल सर्जन ने सभी से आग्रह किया है कि सभी समय पर अपनी बूस्टर डोज लगवाएं ताकि कोविड से बचा जा सके। बूस्टर डोज के दूसरे दिन 5567 लोगों को बूस्टर डोज लगाई गई।

हिन्दुस्थान समाचार/गुरूदत्त/संजीव

Share this story