Haryana News : हरियाणा रोडवेज की बस में छात्रा से छेड़छाड़, कंडक्टर की सूझबूझ ने बचाई इज्जत

Hisar News : चंडीगढ़ से हिसार जा रही हरियाणा रोडवेज की बस में एक छात्रा के साथ छेड़छाड़ की शर्मनाक घटना ने सबको झकझोर दिया। लेकिन कंडक्टर और ड्राइवर की त्वरित सूझबूझ ने न सिर्फ आरोपी को पकड़वाया, बल्कि छात्रा को समय पर न्याय भी दिलाया। घटना के बाद आरोपी को पुलिस के हवाले किया गया, जहां उसने अपना गुनाह कबूल किया और माफी मांगी।
क्या हुआ था उस दिन?
चंडीगढ़ से हिसार जा रही एक छात्रा, जो हिसार में अपनी परीक्षा देने जा रही थी, हरियाणा रोडवेज की बस में सवार थी। बस जब नरवाना बस स्टैंड पर रुकी, तो एक अधेड़ उम्र का व्यक्ति बस में चढ़ा और छात्रा के बगल वाली सीट पर बैठ गया। कुछ ही देर बाद उसने छात्रा के साथ अशोभनीय व्यवहार शुरू कर दिया।
डरी-सहमी छात्रा की आंखों में आंसू आ गए, और वह रोने लगी। उसकी हालत देखकर बस में मौजूद कंडक्टर का ध्यान गया। उन्होंने तुरंत छात्रा से बात की और उसने हिम्मत जुटाकर अपनी आपबीती सुनाई।
कंडक्टर और ड्राइवर ने दिखाई मुस्तैदी
स्थिति की गंभीरता को भांपते हुए कंडक्टर ने फौरन ड्राइवर को सूचित किया और पुलिस हेल्पलाइन 112 पर कॉल कर घटना की जानकारी दी। इस बीच, आरोपी ने बस से भागने की कोशिश की, लेकिन कंडक्टर और कुछ यात्रियों ने मिलकर खिड़कियां बंद कर दीं और उसे बस से उतरने नहीं दिया।
बस को सीधे बरवाला पुलिस चौकी ले जाया गया, जहां पुलिस पहले से ही सूचना पाकर मौजूद थी। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की, जहां उसने अपना अपराध स्वीकार किया।
यात्रियों का गुस्सा और माफी का ड्रामा
पुलिस चौकी पर मौजूद अन्य यात्रियों ने आरोपी को जमकर खरी-खोटी सुनाई। कुछ यात्रियों का गुस्सा इतना बढ़ गया कि उन्होंने आरोपी की पिटाई भी कर दी। इस बीच, छात्रा ने बताया कि उसी दिन उसका एग्जाम है, और अगर वह थाने में शिकायत दर्ज कराने गई तो उसका पेपर छूट सकता है।
इस पर आरोपी ने हाथ जोड़कर माफी मांगी और भविष्य में ऐसी हरकत न करने की कसम खाई। छात्रा ने अपनी परीक्षा को प्राथमिकता देते हुए उसे माफ कर दिया और हिसार के लिए रवाना हो गई।