Haryana Weather Update: हरियाणा में मानसून आया लेकिन बारिश नहीं! ये है मौसम विभाग की बड़ी अपडेट

Haryana Weather Update: हरियाणा में मानसून ने भले ही दस्तक दे दी हो, लेकिन झमाझम बारिश का इंतजार अब भी बरकरार है। फरीदाबाद, गुरुग्राम और रेवाड़ी जैसे कई जिले अभी भी गर्मी और उमस की चपेट में हैं। मानसून को आए एक हफ्ते से ज्यादा समय बीत चुका है, लेकिन ज्यादातर इलाकों में सिर्फ हल्की बूंदाबांदी ही देखने को मिली है।
बुधवार को तेज धूप ने लोगों की मुश्किलें और बढ़ा दीं। फरीदाबाद में तापमान 34 डिग्री तक पहुंच गया, जो मंगलवार को 31 डिग्री था। उमस इतनी थी कि पंखे और कूलर भी बेअसर साबित हुए। बल्लभगढ़ में दोपहर को हल्की बारिश ने थोड़ी राहत दी, लेकिन उसके बाद फिर से धूप और उमस ने वापसी कर ली।
मौसम विभाग की भविष्यवाणी
मौसम विभाग ने हरियाणा के लिए राहत भरी खबर दी है। विभाग के अनुसार, 5 जुलाई तक पूरे राज्य में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है। हिसार की चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के मौसम विभागाध्यक्ष डॉ. मदन खीचड़ बताते हैं कि मानसून टर्फ की उत्तरी सीमा श्रीगंगानगर, दिल्ली, फतेहगढ़, सीधी और जमशेदपुर से होकर बंगाल की खाड़ी तक फैली है। इसकी वजह से नमी वाली हवाएं हरियाणा की ओर बढ़ रही हैं।
3 जुलाई को झज्जर, रेवाड़ी, गुरुग्राम, फरीदाबाद, पलवल और मेवात में 75-100% बारिश की संभावना है। वहीं, पंचकूला, अंबाला, यमुनानगर, करनाल, सोनीपत और रोहतक में 50-75% और सिरसा, फतेहाबाद, हिसार में 25-50% बारिश हो सकती है। विभाग ने 5 जुलाई तक येलो अलर्ट भी जारी किया है। हालांकि, फरीदाबाद में बारिश की रफ्तार अब तक धीमी रही है।
उमस का असर
उमस ने न सिर्फ लोगों का जीना मुहाल किया है, बल्कि स्वास्थ्य पर भी असर डालना शुरू कर दिया है। फरीदाबाद के बीके अस्पताल में डायरिया के मरीजों की संख्या में इजाफा हुआ है। हर दिन 80 से 90 मरीज अस्पताल पहुंच रहे हैं, जिनमें से कई को भर्ती करना पड़ रहा है।
डॉक्टरों की सलाह है कि इस मौसम में साफ पानी पीने और बाहर का तला-भुना खाना खाने से बचने की जरूरत है। मौसम विभाग के मुताबिक, 6 जुलाई तक फरीदाबाद में मौसम साफ रह सकता है, जिससे उमस से जल्द राहत की उम्मीद कम है।
लोगों का इंतजार
फरीदाबाद और आसपास के इलाकों में लोग अब भी बादलों की मेहरबानी का इंतजार कर रहे हैं। मानसून की सक्रियता बढ़ रही है, लेकिन जिले में अभी तक वह जोश नहीं दिखा, जिसकी लोगों को उम्मीद थी। गर्मी और उमस से जूझ रहे लोग बारिश की एक अच्छी फुहार के लिए बेताब हैं।
मौसम विभाग की भविष्यवाणी और येलो अलर्ट ने उम्मीद तो जगाई है, लेकिन अब देखना यह है कि बादल कब बरसकर हरियाणा को ठंडक पहुंचाते हैं।