जानकी नवमी पर हमर सीया हमर धीया की गुंज

जानकी नवमी पर हमर सीया हमर धीया की गुंज


मधुबनी,10 मई,( हि.स.)। जिला मुख्यालय सहित ग्रामीण अंचल में जानकी नवमी उत्सव मंगलवार को मनाया जा रहा है।वैशाख शुक्ल नवमी तिथि जगत जननी मां जानकी जी की प्राकट्य दिवस की वर्णन शास्त्रों में सन्निहित है।ग्रामीण परिवेश की महिलाएं जानकी नवमी में खास तौर उत्साहित दिखीं।मुख्यालय स्थित कुलशील परिसर में मिथिला पेंटिंग में तैयार मां जानकी की चित्र पर उपस्थित लोगों ने पुष्पांजलि अर्पित किया। मंगलाचरण से कार्यक्रम की शुरुआत हुई। अवसर पर डा विनय विश्व बन्धु ने मां सीता जी की गुणगान सस्वर कविता पाठ किया।

आयोजित कार्यक्रम में पूर्व मंत्री विनोद नारायण झा ने कहा कि हमर सीमा हमर ध्यान की प्रासंगिकता सम्पूर्ण विश्व में है। भाजपा विधायक विनोद नारायण ने कहा कि जानकी नवमी पर राज्य सरकार द्वारा सार्वजनिक छुट्टी की घोषणा मैने विशेष पहल से करबाया।अवसर पर भाजपा विधान पार्षद घनश्याम ठाकुर ने मैथिली शब्द की उत्थान जानकी जी से बताया।जानकी नवमी के अवसर पर जिला के मंदिरों में सुबह से ही श्रद्धालु भक्तों की भीड़ मां जानकी के दर्शन को उमड़ पड़ी है। मुख्यालय स्थित हनुमान प्रेम मंदिर,राम जानकी मंदिर , कुलशील में मंगलवार को मां जानकी पूजा तैयारी की सूचना है। मां जानकी नवमी की श्रृंगार- सजावट की अप्रतिम तैयारी है। जानकी नवमी के अवसर पर मंगलवार को राज्य सरकार की सभी कार्यालय बंद हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/लम्बोदर

Share this story