कानपुर : 180 सेंटरों पर लगाई जाएगी कोरोना की 27,000 डोज

कानपुर : 180 सेंटरों पर लगाई जाएगी कोरोना की 27,000 डोज


कानपुर, 10 मई (हि.स.)। वैश्विक महामारी कोरोना के मरीज जनपद में भले ही कम आ रहे हों, लेकिन स्वास्थ्य विभाग वैक्सीन में लापरवाही नहीं बरत रहा है। इसी को लेकर बुधवार को जनपद के 180 सेंटरों पर 27,000 वैक्सीन की डोज लगाई जाएगी।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 नेपाल सिंह ने बताया कि बुधवार को जनपद के 180 स्थानों पर कोविड वैक्सीनेशन कैंपों का आयोजन किया जायेगा। जनपद के 12 स्कूलों में 1800 डोज लगाई जाएगी। 15 से 18 वर्ष आयु के लोगों के लिए प्रथम व द्वितीय के लिए 44 सेन्टर बनाए गए हैं। जिनमें डोज 6600 लगाई जायेगी। 12 वर्ष की आयु से 14 वर्ष की आयु के बच्चों के लिए 65 सेंटर बनाए गए हैं। जिसमें 9750 डोज लगाई जायेगी।

कल जनपद कानपुर नगर के शहरी क्षेत्रों में 87 सेंटरों पर 13050 वैक्सीनेशन डोज तथा ग्रामीण क्षेत्रों के 93 सेंटरों में 13,950 वैक्सीनेशन डोज लगाई जायेगी। कुल 180 सेंटरों में 27,000 डोज वैक्सीनेशन लगाई जाएगी।

हिन्दुस्थान समाचार/महमूद

Share this story