मप्र : मुख्य नगर पालिका अधिकारी निलंबित

भोपाल, 10 मई (हि.स.) । पर्यावरण, नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा मंत्री हरदीप सिंह डंग के निर्देश पर उज्जैन संभाग के आयुक्त संदीप यादव ने कलेक्टर मंदसौर की अनुशंसा पर महिषासुरमर्दिनी मेला कार्यक्रम (8 मई) में अभद्र नृत्य कार्यक्रम की प्रस्तुति पर मुख्य नगर पालिका अधिकारी शामगढ़ नासिर अली खाँ को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। यह जानकारी जनसंपर्क अधिकारी सुनीता दुबे ने मंगलवार को दी।
उन्होंने बताया कि मंत्री डंग ने विभिन्न संचार माध्यमों से इस कार्यक्रम में अभद्र कार्यक्रम होने की जानकारी प्राप्त होने पर जांच के निर्देश दिये थे। जिसके बाद यह कार्रवाई की गई। वहीं, निलंबन अवधि में नासिर अली खाँ का मुख्यालय कलेक्टर कार्यालय जिला मंदसौर रहेगा। साथ ही नायब तहसीलदार प्रतिभा भाभर को मुख्य नगर पालिका अधिकारी का दायित्व सौंपा गया है।
हिन्दुस्थान समाचार / उमेद