कोण्डागांव: सभी पुराने लंबित आवेदनों का जल्द हो निराकरण- कलेक्टर

कोण्डागांव: सभी पुराने लंबित आवेदनों का जल्द हो निराकरण- कलेक्टर


कोण्डागांव, 10 मई (हि.स.)। मंगलवार को कलेक्टर पुष्पेन्द्र कुमार मीणा की अध्यक्षता में जिला कार्यालय के सभाकक्ष में समय-सीमा बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें कलेक्टर ने सभी विभागों में लम्बे समय से लंबित तथा मावा कोंडानार ऐप पर आयी शिकायतों एवं मांगों पर त्वरित कार्यवाही करते हुए उनका जल्द से जल्द निराकरण करने के निर्देश दिये। इसके लिए उन्होंने विभागवार राशनकार्ड निर्माण, जाति प्रमाण पत्र निर्माण, वनाधिकार पत्र निर्माण, नामांतरण, सीमांकन, बटवारे, सड़क-पुलिया-पुल निर्माण की मांगों हेतु विशेष अभियान चलाकर निराकृत करने को कहा। इसके साथ ही उन्होंने शासकीय कार्यालयों में रिकार्डों एवं दस्तावेजों के अव्यवस्थित रूप से रखने पर चिंता व्यक्त करते हुए सभी शासकीय कार्यालयों को व्यवस्थित करने एवं सभी कार्यालयों में आवश्यक रूप से रैन वॉटर हार्वेस्टिंग की व्यवस्था आगामी वर्षा ऋतु के पूर्व करने के निर्देश दिये।

इस अवसर पर कलेक्टर ने नगरीय निकायों में संचालित धनवंतरी मेडिकल स्टोरों को अस्पतालों के परिसर अथवा निकटतम उपलब्ध कराकर लोगों को राहत दिलाने तथा ग्रामीण सचिवालयों में सभी विभागों के अधिकारियों को उपस्थित होने के निर्देश दिये। सचिवालय में ग्रामीण अधिकारियों की ड्यूटी लगाने के बाद भी उपस्थित न होने पर उनके विरूद्ध एक दिन का वेतन काटने के निर्देश दिये। इसके अतिरिक्त आश्रम छात्रावास में आवश्यक वस्तुओं जैसे साबुन आदि की आपूर्ति हेतु स्व-सहायता समूहों द्वारा ही आपूर्ति कराने को कहा।

हिन्दुस्थान समाचार/ राजीव गुप्ता

Share this story