बिहटा के तत्कालीन थानाध्यक्ष के ठिकानों पर छापेमारी

बिहटा के तत्कालीन थानाध्यक्ष के ठिकानों पर छापेमारी


पटना, 6 मई (हि.स.)। आर्थिक अपराध इकाई ने आज बिहटा के तत्कालीन थानाध्यक्ष अवधेश कुमार झा के ठिकानों पर छापेमारी की । थानाध्यक्ष के विरुद्ध बालू के अवैध उत्खनन से आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने का आरोप है। सत्यापन में आरोप सही पाये जाने के बाद थानाध्यक्ष के यहां छापेमारी की जा रही है।

बिहार आर्थिक अपराध इकाई के एडीजी नैय्यर हसनैन खान के अनुसार बालू के अवैध उत्खनन, परिवहन एवं भंडारण तथा गैर कानूनी व्यापार से संबंध में विशेष टीम द्वारा कर्मियों की भूमिका का सत्यापन एवं आसूचना संकलन किया जा रहा है। इसी कड़ी में इनके खिलाफ भी शिकायतें प्राप्त हुई थी। इसके आधार पर आय से अधिक संपत्ति का मामला दर्ज कर इनके ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है।

बताया जा रहा है कि बिहटा के तत्कालीन थाना अध्यक्ष अवधेश कुमार झा के पटना स्थित पाटलिपुत्र थाना अंतर्गत श्री चंद्र हाई स्कूल के समीप उनके आवास एवं मुजफ्फरपुर जिला के सकरा थाना अंतर्गत उनके पैतृक आवास पर छापेमारी की जा रही है। छापेमारी समाप्ति के ही बाद बरामद संपत्ति का ब्यौरा पता चल पायेगा।

हिन्दुस्थान समाचार/चंदा

Share this story