रायगढ़ : चेम्बर द्वारा लगाए जाने वाले 11 वाटर कूलरों को रायगढ़ विधायक करेंगे लोकार्पित

रायगढ़, 10 मई (हि.स.)। छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कॉमर्स एण्ड इंडस्ट्रीज के प्रदेश उपाध्यक्ष सुशील रामदास ने बताया कि भीषण गर्मी में लोगों को ठंडा पानी उपलब्ध कराने के उद्देश्य से छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कॉमर्स एण्ड इंडस्ट्रीज द्वारा नगर के 11 स्थानों पर 11 वाटर कूलर लगाया जाएगा।
जिसका लोकार्पण 11 मई को रायगढ़ विधायक प्रकाश नायक द्वारा नगर के हृदय स्थल गौरी शंकर मंदिर चौक स्थित अग्रोहा भवन में एक कार्यक्रम में किया जाएगा। इसके साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि वाटर कूलर लगाने के साथ ही, हमारा फोकस वाटर कूलर को हमेशा चलित स्थिति में रखना भी है। ताकि लोगों को हमेशा ठंडा पानी सरलता से उपलब्ध होता रहे। इसके लिए हमने उसके मेंटेनेंस का भी प्रावधान किया है, जिससे लगाए गए सभी वाटर कूलर हर समय क्रियाशील रहेगें और उससे लोगों को ठंडा पानी सरलता से उपलब्ध होता रहेगा।
हिन्दुस्थान समाचार /रघुवीर प्रधान